जिला पंचायत सदस्यों को मंत्री ओमप्रकाश राजभर का आश्वासन – “मुख्यमंत्री से मिलकर कराएंगे समाधान”… देखें Video

✅ देवरिया के कुसुम मैरेज हॉल में हुआ पंचायत प्रतिनिधि सद्भावना सम्मेलन ✅ कमलेश पांडेय ने जताया आभार, पंचायत प्रतिनिधियों में उत्साह

  • जिला पंचायत सदस्यों को मंत्री ओमप्रकाश राजभर का आश्वासन – “मुख्यमंत्री से मिलकर कराएंगे समाधान”… देखें Video
  • देवरिया के कुसुम मैरेज हॉल में हुआ पंचायत प्रतिनिधि सद्भावना सम्मेलन, कमलेश पांडेय ने जताया आभार, पंचायत प्रतिनिधियों में उत्साह

रिपोर्ट : शीतल सिंह : देवरिया। शहर के कुसुम मैरेज हॉल, बाल्टीकरा महुआडीह में पंचायत प्रतिनिधि सद्भावना सम्मेलन का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत सदस्यों की मांगों को गंभीरता से सुना और समाधान का भरोसा दिया।

यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने हरदौली समय माता मंदिर के पुनरोद्धार के लिए स्वीकृत किए 75 लाख रुपये

Minister Om Prakash Rajbhar's assurance to the District Panchayat members - "Will meet the Chief Minister and solve" ... Watch VIDEO

मंत्री राजभर ने कहा कि सभी प्रमुख मांगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा और जल्द ही समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि “पंचायत व्यवस्था को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है।”

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद्र तिवारी, एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश पांडेय सहित बड़ी संख्या में जिला पंचायत सदस्य शामिल हुए। कमलेश पांडेय ने मंत्री राजभर के आश्वासन पर आभार जताया और कहा कि प्रतिनिधियों में नया उत्साह आया है।

सम्मेलन में कई स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने पंचायत प्रतिनिधियों की मांगों को जायज बताते हुए जल्द समाधान की उम्मीद जताई।

यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने हरदौली समय माता मंदिर के पुनरोद्धार के लिए स्वीकृत किए 75 लाख रुपये