भागलपुर स्टेशन पर मोबाइल चोर की छात्रों ने की जमकर धुनाई, GRP ने बचाया… देखें Video

होमगार्ड परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों ने रंगे हाथ पकड़ा मोबाइल चोर, भीड़ ने जमकर की पिटाई

  • भागलपुर स्टेशन पर मोबाइल चोर की छात्रों ने की जमकर धुनाई, GRP ने बचाया… देखें Video
  • होमगार्ड परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों ने रंगे हाथ पकड़ा मोबाइल चोर, भीड़ ने जमकर की पिटाई

रिपोर्ट: अमित कुमार : भागलपुर, बिहार। भागलपुर रेलवे स्टेशन एक बार फिर अपराधियों की गतिविधियों का गवाह बना, जब गुरुवार शाम को होमगार्ड परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों ने मोबाइल चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया। मामला उस वक्त गरमा गया जब छात्र भागलपुर-दुमका पैसेंजर ट्रेन में सवार हो रहे थे और उसी दौरान एक चोर ने मौके का फायदा उठाकर छात्र का मोबाइल छीन लिया।

यह भी पढ़ें : भारत-नेपाल मैत्री संबंधों को समर्पित कावड़ यात्रा: तीन हजार कावड़ियों का “मैत्री जल” से जुंगे महादेव को अभिषेक

Mobile thieves beat up at Bhagalpur station, GRP saved ... Watch VIDEO

छात्रों ने तत्काल पीछा कर चोर को रेलवे स्टेशन परिसर में ही दबोच लिया। पकड़ने के बाद छात्रों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटनास्थल पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई और कुछ लोगों ने वीडियो भी बना डाला।

इस बीच रेलवे पुलिस (GRP) को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची GRP ने भीड़ से किसी तरह चोर को छुड़ाया और थाने ले गई। हालांकि पुलिस जब तक पहुंची, तब तक चोर की काफी पिटाई हो चुकी थी।

स्थानीय यात्रियों और छात्रों ने बताया कि स्टेशन पर लगातार चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। कभी मोबाइल तो कभी बैग और पर्स गायब हो जाते हैं। रेलवे प्रशासन और GRP की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें : भारत-नेपाल मैत्री संबंधों को समर्पित कावड़ यात्रा: तीन हजार कावड़ियों का “मैत्री जल” से जुंगे महादेव को अभिषेक