मोतिहारी : दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, ट्रक ने ऑटो में मारी ज़ोरदार टक्कर

शादी समारोह मोतिहारी के अवधेश चौक स्थित एक निजी होटल में संपन्न हुआ था। विवाह के बाद जब वधू विदाई के साथ घर लौट रही थी तभी परिवार के सदस्य टेंपो में सवार होकर घर की ओर जा रहे थे।

मोतिहारी : दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत , ट्रक ने ऑटो में मारी ज़ोरदार टक्कर 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : मोतिहारी , बिहार। 

बड़ी खबर पूर्वी चंपारण जिले से आ रही है। जहां दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।

जबकि चार लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं।

घटना के बाद मौके पर अफ़रा-तफ़री मच गई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के एन एच – 27 पर स्थित मेवात लाइन होटल के पास की है।

हादसे में जान गंवाने वालों में एक ही परिवार के सदस्य शामिल हैं।

यह भी पढ़ें – बिहार में JDU नेता के घर हथियारों का जखीरा, ताइवान इंग्लैंड निर्मित रिवाल्वर, आठ प्रकार की बंदूके, सैकड़ों जिंदा कारतूस मिलें

मृतकों की पहचान,

40 वर्षीय दीपक साह (चाचा ) , 20 वर्षीय यश राज (भाई), 12 वर्षीय रितेश , 10 वर्षीय नितेश (दोनों रिश्ते में भाई) के रूप में हुई है।

सभी लोग केसरिया थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर निवासी आसनारायण शाह के बेटी की शादी कोटवा थाना क्षेत्र में तय हुई थी।

शादी समारोह मोतिहारी के अवधेश चौक स्थित एक निजी होटल में संपन्न हुआ था।

विवाह के बाद जब वधू विदाई के साथ घर लौट रही थी, तभी परिवार के सदस्य टेंपो में सवार होकर घर की ओर जा रहे थे।

रास्ते में डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के मेवात लाइन होटल के पास खड़ी ट्रक से टेंपो की जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि अन्य घायलों को आनन-फानन में मोतिहारी हजरत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जहां इलाज के दौरान तीन और लोगों की मौत हो गई। शेष घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, उनका इलाज अभी जारी है।

डुमरिया घाट थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि वाहनों को जब्त कर लिया गया हैं और मामले की जांच की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें – हिंदी पत्रकारिता दिवस पर शुभकामनाओं सहित लेख तथा सहर्ष बधाइयां