मुख्यमंत्री योगी आवास पर सीएम योगी जी द्वारा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, विदुर ब्रांड उत्पादों की सराहना

मुख्यमंत्री जी ने 50 से अधिक विदुर ब्रांड उत्पादों का अवलोकन किया, जिनमें खाद्य सामग्री, हस्तशिल्प, गृह उपयोगी वस्तुएं, प्राकृतिक उत्पाद और ग्रामीण पारंपरिक वस्तुएं प्रमुख रूप से सम्मिलित रही है।

मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी जी द्वारा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन , विदुर ब्रांड उत्पादों की सराहना 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : बिजनौर , उत्तर प्रदेश।

मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने जानकारी देते हुए बताया है कि 18 मई 2025, को लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत, 

बिजनौर में गठित महिला स्वयं सहायता समूहों की ग्रामीण अंचल की महिलाओं द्वारा निर्मित विदुर ब्रांड उत्पादों की सराहना की गई।

50 से अधिक विदुर ब्रांड उत्पादों का अवलोकन भी किया गया।

श्री पूर्ण बोरा मुख्य विकास अधिकारी, बिजनौर व श्री विरेंद्र यादव उपायुक्त स्वत: रोजगार, बिजनौर द्वारा विदुर ब्रांड उत्पादों की विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के समक्ष प्रस्तुत की गई।

मुख्यमंत्री जी ने महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्थानीय स्तर पर तैयार किए गए उत्पादों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

इन्हें vocal for local अभियान के अंतर्गत ग्रामीण आत्मनिर्भरता की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल बताया।

यह भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट ने BJP मंत्री विजय शाह की माफी याचिका खारिज की, गिरफ्तारी पर रोक लेकिन जांच जारी

मुख्यमंत्री जी ने 50 से अधिक विदुर ब्रांड उत्पादों का अवलोकन किया है।

जिनमें खाद्य सामग्री, हस्तशिल्प, गृह उपयोगी वस्तुएं, प्राकृतिक उत्पाद और ग्रामीण पारंपरिक वस्तुएं प्रमुख रूप से सम्मिलित रही हैं।

मुख्यमंत्री जी ने विदुर ब्रांड के विस्तार को प्रोत्साहित करते हुए इसके राज्य स्तरीय विपणन (मार्केटिंग) को बढ़ावा देने और आधिकारिक ग्रामीण महिलाओं को इससे जोड़कर एवं आत्मनिर्भरता के अवसर पर सृजित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

विदुर ब्रांड उत्पाद जिला बिजनौर की एक अभिनव पहल है। जो राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और ग्रामीण उत्पादों की गुणवत्ता एवं बाजार उपलब्धता सुनिश्चित करता है।

बल्कि महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

इस अवसर पर जनपद बिजनौर से श्री पूर्ण बोरा मुख्य विकास अधिकारी,

श्री विरेन्द्र यादव उपयुक्त स्वत: रोजगार,

श्री गोविंद शर्मा जिला मिशन मैनेजर व सेनेटरी पैड,

मस्टर्ड ऑयल या साबुन का निर्माण कर रही समूह की महिलाएं श्रीमति मोनिका,

श्रीमति दीक्षा और

श्रीमति जूली देवी उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें – ऑपरेशन सिंदूर और PM मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा महंगा, भोजपुर से आरोपी गिरफ़्तार