नहाने के दौरान हादसा, एक ही परिवार के 6 लोग नदी में डूबे
इस बारे में पुलिस ने बताया कि यह घटना कनीज गांव में हुई है। इस संबंध में खेड़ा के एसपी राजेश गड़िया ने बताया कि अच्छे व्यक्ति जो 14 21 वर्ष की आयु के भाई बहन या रिश्ते के भाई बहन थे , मेश्वो नदी में नहाने गए थे। जिसमें वह सभी डूब गए।
नहाने के दौरान हादसा , एक ही परिवार के छह लोग नदी में डूबे
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : गुजरात ।
गुजरात के खेड़ा जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जाता है कि शाम को मेश्वो नदी में नहाने गए एक ही परिवार के 6 सदस्य पानी में डूब गए।
इनमें अधिकतर किशोर चचेरे भाई-बहन थे।
मृतकों के शिनाख्त दिव्या रामजी सोलंकी, भूमिका भूपेंद्र भाई जादव, फाल्गुनी, जनरल पंकजभाई सोलंकी, मयूर और ध्रुव पंकजभाई सोलंकी के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें – अमूल ने दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए, एक मई से लागू होंगी कीमत
घटना से गांव में माहौल गमगीन हो गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण नदी में बचाव कार्य में जुट गए थे।
इस बारे में पुलिस ने बताया कि यह घटना कनीज गांव में हुई।
इस संबंध में खेड़ा के एसपी राजेश गड़िया ने बताया कि 06 व्यक्ति जो 14 – 21 वर्ष की आयु के भाई-बहन यार रिश्ते के भाई-बहन थे, मेश्वो नदी में नहाने गए थे।

जिसमें वह सभी डूब गए। इनमें चार लड़कियां और दो लड़के थे।
उन्होंने कहा कि सभी 6 शव निकाल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 06 मृतकों में से दो कनीज गांव के निवासी थे।
इनमें चार उनके रिश्ते के भाई-बहन थे, जो अहमदाबाद से उनसे मिलने के लिए आए थे।
अधिकारियों के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने के बाद महेमदाबाद पुलिस और दमकल विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने एक बचाव अभियान शुरू किया। एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी।
यह भी पढ़ें – सहारनपुर जिला अस्पताल में मचा बवाल, मरीज़ के तीमारदारों का हंगामा, स्टाफ पर मारपीट और लापरवाही की गंभीर आरोप