नैना देवी से लौट रहे श्रद्धालुओं की वैन नहर में गिरी, 6 की मौत, कई लापता
रात के अंधेरे और तेज बहाव वाली नहर में बचाव कार्य अत्यंत चुनौती पूर्ण रहा
मुकेश कुमार (क्राइम ऐडिटर इन चीफ) लुधियाना (पंजाब)। लुधियाना के मलेरकोटला रोड पर जगेड़ा नहर पुल के पास देर रात एक महिंद्रा पिकअप वाहन अचानक बाथिंडा ब्रांच नहर के में गिर गया। इस वाहन में लगभग 29 लोग सवार थे, जो नैना देवी से लौट रहे थे। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। जिनमें दो बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल है। इसके अलावा चार लोग अभी भी लापता हैं और उनका पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है। घायल कई लोग अस्पताल में इलाज कर रहे हैं. जबकि कुछ ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं।
यह भी पड़ें :- दस हजार रुपए नहीं दिए तो हथौड़ा मारकर कर दी हत्या शव सेफ्टी टैंक में फेंका
डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने मीडिया को इस दुर्घटना की जानकारी दी। नैना देवी यात्रा से लौट रहे श्रद्धालु थे वाहन में, यह पिकअप वाहन मनकवाल गांव के श्रद्धालुओं को लेकर चल रहा था। जो नैना देवी के पवित्र तीर्थ स्थान से वापस आ रहे थे। अचानक चालक ने वहां पर नियंत्रण खो दिया, जिससे वह वहां जबरा पुल से करीब आधा किलोमीटर पहले बाथिंडा ब्रांच नहर में गिर गया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस और आपातकालीन सेवा दलों को तुरंत बुलाया गया रात के अंधेरे में बचाव कार्य हुआ। रात के अंधेरे और तेज बहाव वाली नहर में बचाव कार्य अत्यंत चुनौती पूर्ण रहा। कई लोगों को त्वरित कार्रवाई से बाहर निकला गया। लेकिन कुछ यात्रियों की स्थिति और पहचान अभी स्पष्ट नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह दुर्घटना संभवत वाहन की तेज गति या चालक की थकान के कारण हुई होगी या गाड़ी के फिसलने और नियंत्रण खोने की वजह से यह हादसा हुआ होगा।
दहलोन के सिविल अस्पताल में तैनात एसएमओ ने बताया कि कुल 13 घायल मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें से चार की मौत हो चुकी है, जबकि बाकी की हालत स्थिर है। घायल बच्चों और वयस्कों को प्राथमिक उपचार के बाद कुछ को बेहतर सुविधाओं के लिए अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया है। अस्पताल प्रशासन ने दुर्घटना में घायल लोगों के इलाज के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई है। हादसे के तुरंत बाद गुरविंदर सिंह एक स्थानीय निवासी ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब से 9:30 बजे सूचना मिली कि एक बाहन नहर में गिर गया है। गांव के सभी लोग वहां पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने कहा कि यह एक छोटा हाथी वाहन था।
यह भी पढ़ें :-दस हजार रुपए नहीं दिए तो हथौड़ा मारकर कर दी हत्या शव सेफ्टी टैंक में फेंका
डिप्टी कमिश्नर हिमांशुजैन, एसएचओ चरणजीत सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी तुरंत घटनास्थल परपहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चालक के लापरवाही थी या अन्य कोई कारण था। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से इस दुखद घटना पर संयम और सहयोग की अपील की है।