नांगलोई में दो मंजिला इमारत ढही, 8 साल के मासूम की मौत
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और फायर डिपार्टमेंट के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लोगों को मलबे से बाहर निकाला। इसमें से तीन-चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
नांगलोई में दो मंजिला इमारत ढही , 8 साल के मासूम की मौत
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : नई दिल्ली।
दिल्ली के नांगलोई स्थित कमरुद्दीन नगर इलाके में सोमवार सुबह करीब 7:00 बजे 2 मंजिला जर्जर इमारत ढह गई।
हादसे के इमारत में कई लोग थे। जो कि किराएदार थे। इनमें करीब 15-16 लोग दब गए। वहीं 8 वर्षीय मासूम हंस की मौत हो गई।
वह तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था। हंस के पिता मजदूरी करते हैं और वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के निवासी हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग व फायर डिपार्टमेंट के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लोगों को मलबे से बाहर निकाला। इनमें से तीन चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें – सिंगरौली में पत्नी गई मायके तो बेटे ने कर दी मां की हत्या, ताला लगाकर पड़ोसियों को सुनाई कहानी
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इमारत बेहद जर्जर स्थिति में थी और दशकों पुरानी थी। इमारत को लेकर स्थानीय लोगों ने पहले चिंता जताई थी। पड़ोसी जाहिद खान ने बताया कि हादसे के समय धमाके की तेज़ी से आवाज़ आई, इसके बाद उन्होंने देखा कि इमारत भरभराकर गिर गई।
अधिकतर किराएदार उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए नांगलोई थाने ले जाया गया है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस खतरनाक इमारत को लेकर प्रशासन को पहले ही सूचित किया गया था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
अधिकारियों का कहना है कि मलबा हटाने का काम जारी हैं और हादसे की जिम्मेदारी तय करने के लिए विस्तृत जांच की जाएंगी।
यह भी पढ़ें – तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में 2026 में बनेंगी राजग सरकार, अमित शाह