नर्मदा नदी में नहाने उतरे दोस्त, एक दूसरे को बचाने में डूबे तीन लोग

इसी दौरान गांव के लोग पहुंचे और पुलिस और SDERF की टीम को सूचना दी गई। टीम ओके पर पहुंचे को रेस्क्यू कार्य किया गया। पुलिस कंट्रोल रूम से हमें तीन लोगों के डूबने की सूचना मिली थी।

नर्मदा नदी में नहाने उतरे दोस्त , एक दूसरे को बचाने में डूबे तीन लोग 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : मंडला , मध्य प्रदेश।

मध्य प्रदेश के मंडला में दर्दनाक हादसा हुआ है। नर्मदा नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई। दरअसल, रविवार को नैनपुरी के रामपुरी गांव से 8 से 9 लोग जिसमें युवतियां भी भी शामिल थी।

वह रामनगर किला देखने आए थे। किला देखने के बाद यह किले के पास से प्रवाहित हो रही नर्मदा नदी में नहाने चले गए। इसी दौरान एक युवक नदी में नहाने उतरा और वह डूबने लगा। जिसे बचाने अन्य दो लोग भी नदी में कूदे, लेकिन पानी का बहुत तेज़ होने से तीनों युवक नदी में डूब गए।

 SDERF ने किया रेस्क्यू 

डूबने के बाद उनके साथियों ने चीख पुकार मचाईं। इसी दौरान गांव के लोग पहुंचे और पुलिस व SDERF की टीम को सूचना दी गई। टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य किया गया।

यह भी पढ़ें – जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन बना संवाद और समन्वय का सशक्त मंच

कुछ घंटे बाद तीनों के शव बरामद कर लिए गए। पुलिस कंट्रोल रूम से तीन लोगों के डूबने की सूचना मिली थी। रामनगर में आने के दौरान हमारी टीम के द्वारा रेस्क्यू प्रारंभ किया गया।

टीम ने रेस्क्यू पर आधे घंटे में ही तीनों के शव को नर्मदा नदी से बाहर निकाल लिया।

पिकनिक मनाने आया था दोस्तों का ग्रुप 

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान शिवम शिवम उइके 31 वर्ष, राकेश उइके 24 वर्ष, नवीन उइके 18 वर्ष के रूप में हुई है। 

सभी लोग नैनपुर तहसील के ग्राम रामपुरी के निवासी हैं। जो बम्हनी बंजर थाना अंतर्गत आता है। 9 युवकों का एक ग्रुप रामनगर पिकनिक मनाने आया था। वह पहले रामनगर महल देखने गए।

यहां घूमने के बाद वह नर्मदा नदी में नहाने चले गए। तभी नवीन नदी में दूर गहराई की तरफ चला गया। उसे बचाने शिवम और राकेश पानी में उतर गए।

इसी दौरान तीनों की डूबने से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें – संभल में फिर चला बुलडोजर : सरकारी ज़मीन पर बने अवैध कब्रिस्तान को किया ध्वस्त