नवागत जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने संभाली बहराइच की कमान
पदभार ग्रहण के बाद मीडिया से की शिष्टाचार भेंट, शासन की प्राथमिकताओं को बताया विकास का आधार
- नवागत जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने संभाली बहराइच की कमान
- पदभार ग्रहण के बाद मीडिया से की शिष्टाचार भेंट, शासन की प्राथमिकताओं को बताया विकास का आधार
शक्ति सिंह : बहराइच। बहराइच ज़िले को नया जिलाधिकारी मिल गया है। गुरुवार को आईएएस अधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने जिला कोषागार पहुंचकर विधिवत रूप से जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के साथ ही उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों व अधिकारियों से परिचयात्मक बैठक कर जनपद के विकास के लिए सहभागिता की अपील की।
यह भी पढ़ें : ओयल ट्रामा सेंटर में पहली बार हुआ सफल ऑपरेशन, चिकित्सा क्षेत्र में रचा गया इतिहास

नवागत जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने आज बहराइच जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला कोषागार में पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर जनपद के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। जिनमें मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र, नवांगतुक अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, नगर मजिस्ट्रेट राजेश प्रसाद, वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण, डीडीओ राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी सम्मिलित रहे।
मीडिया प्रतिनिधियों से शिष्टाचार भेंट
पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया प्रतिनिधियों से भेंटवार्ता में श्री त्रिपाठी ने कहा कि “शासन की प्राथमिकताएं ही मेरी प्राथमिकताएं होंगी। आमजन की समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं सही पात्रों तक पहुंचें, इसका हरसंभव प्रयास होगा।”
जिलाधिकारी ने कहा कि टीम भावना से कार्य करते हुए आकांक्षात्मक ज़िले को प्रगति के पथ पर अग्रसर करना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी होगी। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से जिले के विकास में सहयोग की भी अपील की।
अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश
इसके बाद जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने लक्ष्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करें। योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही किसी भी समस्या को तुरंत उच्च स्तर पर अवगत कराएं, ताकि समाधान किया जा सके।
डीएम ने कहा कि “नवाचार को बढ़ावा देते हुए कार्यों की गुणवत्ता और समयसीमा का विशेष ध्यान रखा जाए। अधिकारी जनता और मीडिया से संवाद बनाए रखें और शालीनता से पेश आएं।”
यह भी पढ़ें : ओयल ट्रामा सेंटर में पहली बार हुआ सफल ऑपरेशन, चिकित्सा क्षेत्र में रचा गया इतिहास