भसडि़या में बनेगा नया लखीमपुर बस स्टेशन, 17 बीघा भूमि पर होगा अत्याधुनिक निर्माण

शहर को जाम से मिलेगी राहत, यात्री सुविधाओं से लैस होगा नया बस अड्डा; जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

  • भसडि़या में बनेगा नया लखीमपुर बस स्टेशन, 17 बीघा भूमि पर होगा अत्याधुनिक निर्माण
  • शहर को जाम से मिलेगी राहत, यात्री सुविधाओं से लैस होगा नया बस अड्डा; जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

रिपोर्ट : आयुष पाण्डेय : लखीमपुर खीरी। शहर के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। लंबे समय से जिस नए बस स्टेशन का इंतजार किया जा रहा था, उसका रास्ता अब साफ हो गया है। जिला प्रशासन ने लखीमपुर शहर से सटे भसडि़या क्षेत्र में 17 बीघा भूमि पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त नया बस अड्डा बनाने की मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें : जिलाधिकारी मोनिका रानी को दी गई भावभीनी विदाई, नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं

New Lakhimpur bus station to be built in Bhasadiya, 17 bigha land will be made state -of -the -art constructio

पुराना बस स्टेशन शहर के मध्य में स्थित है, जिससे यातायात व्यवस्था पर भारी दबाव पड़ता रहा है। हर रोज़ जाम की समस्या से आम जनता, वाहन चालकों और यात्रियों को परेशानी होती थी। अब शहर के बाहर भंसडि़या में नए स्थान पर बनने वाला बस अड्डा न सिर्फ यातायात के बोझ को कम करेगा बल्कि यात्रियों के लिए सुविधाजनक भी होगा।

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। बहुप्रतीक्षित इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। प्रस्तावित बस स्टेशन में वेटिंग रूम, पार्किंग, टॉयलेट, फूड कोर्ट और टिकट काउंटर जैसी सभी अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल की जाएंगी।

यह स्थान मुख्य सड़कों से सीधा जुड़ा है, जिससे बाहरी और दूर-दराज़ के क्षेत्रों से आने-जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। शहर की सीमा पर स्थित होने के कारण यह स्टेशन यातायात जाम को काफी हद तक कम करेगा।

New Lakhimpur bus station to be built in Bhasadiya, 17 bigha land will be made state -of -the -art constructioइस पूरे प्रोजेक्ट को लेकर आम जनता, व्यापारी वर्ग और यात्रा करने वाले लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि बस स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू होते ही लखीमपुर शहर को एक नया बस अड्डा मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें : जिलाधिकारी मोनिका रानी को दी गई भावभीनी विदाई, नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं