81.81 लाख पेड़ों से हरियाली का नया कीर्तिमान: बहराइच ने लक्ष्य पार किया
वृक्षारोपण जन अभियान 2025‑26 में जनप्रतिनिधियों और लोगों के संयुक्त प्रयास से जिले ने 80.59 लाख के लक्ष्य से आगे बढ़कर 81.81 लाख पौधे रोपे
- 81.81 लाख पेड़ों से हरियाली का नया कीर्तिमान: बहराइच ने लक्ष्य पार किया
- वृक्षारोपण जन अभियान 2025‑26 में जनप्रतिनिधियों और लोगों के संयुक्त प्रयास से जिले ने 80.59 लाख के लक्ष्य से आगे बढ़कर 81.81 लाख पौधे रोपे
अजय पाठक /महेश अग्रवाल बहराइच। यूपी के बहराइच में बुधवार, 09 जुलाई को पेड़‑पौधों की ऐसी मेगा बारिश हुई कि पूरा जिला हरियाली के नये अध्याय में दाख़िल हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से चले वृक्षारोपण जन अभियान 2025‑26 के तहत यहाँ 81 लाख 81 हज़ार 313 पौधे ज़मीन पकड़ चुके हैं—यानी तय लक्ष्य से 1 लाख 22 हज़ार से ज़्यादा। सुबह से शाम तक गाँव‑शहर की सड़कों, खेतों, स्कूलों और सरकारी परिसरों में गड्ढे खुदते रहे, पौधों की जड़ें जमती रहीं और हाथों में मिट्टी लगने का उत्साह बच्चों‑बुज़ुर्गों सबके चेहरों पर दिखा।
लक्ष्य से आगे निकला बहराइच
- कुल रोपण : 81,81,313 पौधे
- निर्धारित लक्ष्य : 80,59,000 पौधे
विभागों का यह रहा योगदान
- बहराइच वन प्रभाग — 20,88,370
- कतर्नियाघाट वन प्रभाग — 9,52,224
- अन्य विभाग — 51,40,719
डीएफओ राम सिंह यादव बताते हैं, “लोगों की भागीदारी ने आंकड़ों को ही नहीं, उम्मीदों को भी बड़ा कर दिया है।”
त्रिवेणी वन से हुई शुरुआत
इण्डियन पोटाश लिमिटेड, जरवल रोड की त्रिवेणी वन साइट पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) राजेश वर्मा ने पीपल का पौधा लगाकर महाअभियान का शुभारम्भ किया। सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि सुनील सिंह, डीएम मोनिका रानी और एसपी रामनयन सिंह सहित अधिकारियों‑जनप्रतिनिधियों ने भी पौधे रोपे। उद्भव शिक्षा निकेतन की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर माहौल को उत्सव में बदल दिया।
‘माँ’ के नाम एक पेड़: भावनात्मक अपील
मुख्य अतिथि राजेश वर्मा ने कहा, “हर कोई अपनी माँ के नाम पर कम से कम एक पौधा लगाए और उसकी परवरिश भी माँ की तरह करे।” प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से उन्होंने खास तौर पर चंदन का पौधा लगाने को कहा, ताकि आमदनी भी हो और पर्यावरण को भी फायदा मिले।
सहजन और औषधीय पौधों पर ज़ोर
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सहजन की पौष्टिकता गिनाते हुए कहा, “आयरन से भरपूर सहजन महिलाओं और बच्चों के लिए अमृत समान है। हर घर एक सहजन—यही लक्ष्य रखें।”
ग्राम पंचायतों में भी चला अभियान
- विधायक सुभाष त्रिपाठी (पयागपुर) ने पंडित दीन दयाल पार्क में पौध लगाए।
- प्रमुख सचिव (खाद्य‑रसद) रणवीर प्रसाद ने तेजवापुर के त्रिवेणी वन में सीडीओ व डीएफओ के साथ रोपण किया।
- विधायक सुरेश्वर सिंह (महसी) और सरोज सोनकर (बलहा) ने अपने‑अपने क्षेत्रों की पंचायतों में बड़े पैमाने पर पौधे रोपे।
नगर पंचायत पयागपुर का संकल्प
रिपोर्ट : महेश अग्रवाल : नगर पंचायत अध्यक्ष बालेंद्र उर्फ विपिन श्रीवास्तव ने तहसील परिसर, बीआरसी भवन और प्राथमिक विद्यालय में विविध प्रजातियों के पौधे लगाते हुए कहा, “पेड़ धरती माता के आभूषण हैं; इनकी रक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है।” कार्यक्रम में एसडीएम अश्वनी कुमार पांडे और तहसीलदार रविकांत द्विवेदी भी मौजूद रहे।
अगला कदम – पौधों का संरक्षण
रोपण के बाद असली चुनौती रख‑रखाव की है। जिला प्रशासन ने वन विभाग व पंचायतों को प्रति पौधा जियो‑टैगिंग और नियमित मॉनीटरिंग के निर्देश दिए हैं, ताकि तीन साल बाद भी कम से कम 80 फीसदी पौधे जीवित रहें।