- 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का नीतीश सरकार का ऐलान
- जदयू जिला कार्यालय भागलपुर में जिलाध्यक्ष ने बताया जनहित में ऐतिहासिक फैसला
रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा को लेकर भागलपुर स्थित जदयू जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह ने प्रेस वार्ता कर इसे जनता के लिए बड़ी राहत बताया।
यह भी पढ़ें : अमृत भारत की नई रफ्तार: भागलपुर से गोमती नगर तक दौड़ेगी आधुनिक एक्सप्रेस
जिलाध्यक्ष ने कहा कि “अब बिहार के लोगों को लालटेन का मुंह नहीं देखना पड़ेगा, क्योंकि राज्य में अब बिजली का युग शुरू हो चुका है।”
इस अवसर पर जिला प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर ने बताया कि यह केवल मुफ्त बिजली देने की योजना नहीं है, बल्कि राज्य सरकार 10 हजार मेगावाट सोलर एनर्जी उत्पादन का लक्ष्य लेकर चल रही है, जो रोजगार और पर्यावरण हित में बड़ा कदम है।
इस मौके पर नाथनगर विधानसभा प्रभारी अरविंद कुमार, सुल्तानगंज प्रभारी पंकज पटेल, रवीश रवि, और कई अन्य जदयू कार्यकर्ता भी मौके पर उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : अमृत भारत की नई रफ्तार: भागलपुर से गोमती नगर तक दौड़ेगी आधुनिक एक्सप्रेस