नोएडा में सनसनीखेज हत्याकांड, सुबह किराए पर लिया मकान, शाम को कर दी हत्या, 10 लाख लेकर फरार हुए दो आरोपी

डीसीपी नोएडा ने बताया कि मृतक की पहचान ओमपाल सिंह के रूप में हुई है। इस हत्या के खुलासे के लिए तीन टीमें बनाई गई है। डीटेल्स निकाली जा रही है। इसमें बहुत सारे तथ्य सामने आए हैं। इसको लेकर हमारी टीम लगातार कार्यवाही कर रही है।

नोएडा में सनसनीखेज हत्याकांड , सुबह किराए पर लिया मकान , शाम को कर दी हत्या , 10 लाख रुपए लेकर फरार हुए दो आरोपी 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : नोएडा ,नई दिल्ली।

नोएडा के रियासी इलाके सेक्टर 12 में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे युवक मौके पर अपनी स्कूटी छोड़कर फरार हो गए।

इस हत्याकांड के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। वारदात की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर 24 पुलिस की टीम और डीसीपी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि करंसी एक्सचेंज के लिए मृतक को बुलाया गया था। इसके बाद 10 लाख रुपए लूट लिए गए और फिर उसकी हत्या कर दी गई।

यह वारदात सेक्टर 12 के डब्ल्यू ब्लॉक में हुई यहां गोलियों की आवाज से लोग दहशत में आ गए। मौके पर पहुंचे तो पता चला कि दो युवकों ने एक युवक को गोली मार दी और वहां से फरार हो गए। हत्या जिस मकान में हुई मकान के मालिक ने बताया कि कल शाम दो लड़के आए थे, किराए पर मकान देखने की बात करने लगे और फिर चले गए।

उसके बाद वह लड़की फिर आए और कहा कि हम आपका कमरा किराए पर लेंगे। टोकन देकर किराया शाम को देने की बात कही।

डीसीपी नोएडा ने बताया कि मृतक की पहचान ओमपाल सिंह के रूप में हुई है। इस हत्या के खुलासे के लिए तीन टीम में बनाई गई है। इसकी डिटेल्स निकाली जा रही है। हमारी टीम लगातार कार्यवाही कर रही हैं।

पुलिस के अनुसार, मृतक ओमपाल भाटी, मूल रूप से सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर का निवासी था। जो इस समय सेक्टर 94 में रह रहा था।

यह भी पढ़ें – केंद्रीय कैबिनेट ने 7 जिलों को कवर करने वाली दो रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी