बहराइच में पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवाओं को कंप्यूटर ट्रेनिंग का मौका, आवेदन शुरू

"नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थाओं के लिए 27 मई तक आवेदन का मौका, O लेवल और CCC कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित"

  • बहराइच में पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवाओं को कंप्यूटर ट्रेनिंग का मौका, आवेदन शुरू
  • “नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थाओं के लिए 27 मई तक आवेदन का मौका, O लेवल और CCC कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित”

 अतुल त्रिपाठी : बहराइच : यूपी। बहराइच के शिक्षित बेरोजगार युवक और युवतियों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण पाने का सुनहरा मौका मिल रहा है। उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से वर्ष 2025-26 के लिए O लेवल और CCC कंप्यूटर कोर्स के संचालन हेतु मान्यता प्राप्त संस्थाओं से आवेदन मांगे गए हैं। इसका मकसद युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाकर रोजगार के अवसरों से जोड़ना है।

यह भी पढ़ें : पांच दिन बाद भी दलित नर्स रूबी की मौत बनी रहस्य, पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी रह गई अधूरी

Opportunity of computer training to unemployed youth of backward classes in Bahraich, application start
फोटो : सांकेतिक

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री वी.पी. सत्यार्थी ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के शिक्षित लेकिन बेरोजगार युवाओं के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना चलाई जा रही है। इसके तहत “O” लेवल और “CCC” कंप्यूटर कोर्स कराए जाएंगे, जिन्हें भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट (NIELIT) से मान्यता प्राप्त संस्थाएं ही संचालित करेंगी।

जो भी संस्था इस योजना में भाग लेना चाहती है और उनके पास नीलिट से मान्यता है, वे विभागीय वेबसाइट [backwardwelfare.gov.in](http://backwardwelfare.gov.in) पर दिए गए लिंक obccomputertraining.upsdc.gov.in के माध्यम से 27 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

संस्थाओं को अपने आवेदन के साथ जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे, जिनमें संस्था की वैध मान्यता, आधारभूत ढांचे का विवरण और दिए गए प्रारूप पर तैयार नोटरी शपथ पत्र शामिल हैं।

ऑनलाइन आवेदन की प्रिंट कॉपी के साथ सभी दस्तावेज जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, विकास भवन, बहराइच के कार्यालय में 27 मई 2025 की शाम 5 बजे तक अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी।

ध्यान रहे, आवेदन केवल ऑनलाइन ही मान्य होंगे, किसी अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

क्या है O लेवल और CCC कोर्स?

O लेवल : यह कंप्यूटर में बेसिक प्रोग्रामिंग और IT की जानकारी देने वाला कोर्स होता है, जिसकी मान्यता सरकारी और निजी नौकरियों में दी जाती है।

CCC (Course on Computer Concepts) : यह कंप्यूटर की शुरुआती जानकारी के लिए अनिवार्य कोर्स है, जिसे बहुत सी सरकारी भर्तियों में जरूरी माना जाता है।

किसे मिलेगा लाभ?

  • बहराइच जिले के अन्य पिछड़ा वर्ग के युवक-युवतियां
  • जो बेरोजगार हैं और तकनीकी शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं
  • जिन संस्थाओं के पास नीलिट से वैध मान्यता है

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 27 मई 2025

प्रिंट कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि: 27 मई 2025, शाम 5 बजे तक

महत्वपूर्ण वेबसाइट लिंक:

विभागीय वेबसाइट: [www.backwardwelfare.gov.in](http://www.backwardwelfare.gov.in)

ऑनलाइन आवेदन लिंक: [obccomputertraining.upsdc.gov.in](http://obccomputertraining.upsdc.gov.in)

यह भी पढ़ें : पांच दिन बाद भी दलित नर्स रूबी की मौत बनी रहस्य, पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी रह गई अधूरी