पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति की बेरहमी से की हत्या,शव पर तेजाब डालकर जलाया
अलीगढ़ में रूह काप देने वाली वारदात, घटना को इतनी साजिश और बाहरी में से अंजाम दिया गया कि सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाएं
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) अलीगढ (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाली और अमानवीय वारदात में पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की नृशंस हत्या कर दी।
यह भी पढ़े :- इतना प्रताड़ित करूंगा कि घर से भाग जाएगी
पुलिस के अनुसार घटना को इतनी साजिश और बहिनी से अंजाम दिया गया कि सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाएं। आरोपियों ने पहले युवक के दोनों हाथ पांव बांध दिए जिससे वह खुद को छुड़ा ना सके। इसके बाद धारदार हथियार से उसका पेट चीरकर मार डाला गया। हत्या के बाद पहचान छुपाने के इरादे से शव पर तेजाब डालकर उसे पूरी तरह जला दिया गया और फिर ईट भट्टो के सुनसान इलाके में फेंक दिया गया। जब शव बरामद हुआ तो उसमें कीड़े पड़ चुके थे। जो यह साबित करता है की वारदात कई दिन पहले की गई थी।
मृतक के पिता ने अपनी बहू तबस्सुम उसके प्रेमी दानिश और दानिश के परिजनों के खिलाफ नाम जद रिपोर्ट दर्ज कराई है। F.I.R. में धारा 302, 201, 120 B समेत कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। दबिश देने के लिए पुलिस ने अलीगढ़ समेत आसपास के जिलों में छापेमारी तेज कर दी है।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है की पत्नी और प्रेमी के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे। पति को यह बात पता चल गई थी। जिसके बाद आपसी झगड़े बढ़ने लगे थे। इसी रंजिश और संबंधों को खुलने से बचाने के लिए हत्या की साजिश रची गई। पुलिस ने घटनास्थल से तेजाब का डिब्बा, खून के निशान और अन्य अहम सबूत बरामद किए हैं। जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें :- इतना प्रताड़ित करूंगा कि घर से भाग जाएगी
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने इस वारदात को बेहद खतरनाक बताया और मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए। वही पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला कर दोषियों को कठोर सजा दिलाई जाएगी।