नेपाल सीमा पर लहराया देशभक्ति का परचम, रूपईडीहा में निकली 300 बाइकर्स की तिरंगा रैली… देखें Video

“भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंजा पूरा नगर, आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने की अपील

  • नेपाल सीमा पर लहराया देशभक्ति का परचम, रूपईडीहा में निकली 300 बाइकर्स की तिरंगा रैली
  • “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंजा पूरा नगर, आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने की अपील

रिपोर्ट : संतोष कुमार शुक्ला : रूपईडीहा (बहराइच)। भारत-नेपाल सीमा पर बसा अंतरराष्ट्रीय प्रवेश द्वार रूपईडीहा सोमवार को देशभक्ति के रंग में सराबोर रहा। सुबह से ही नगर की गलियों में आज़ादी के अमृत महोत्सव की गूंज सुनाई देने लगी। तिरंगे झंडों से सजी मोटरसाइकिलें, युवाओं का उत्साह और “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्”, “हिंदुस्तान जिंदाबाद” के गगनभेदी नारे माहौल को पूरी तरह देशभक्ति से भर रहे थे।

यह भी पढ़ें : पति और ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए मारपीट और तीन तलाक देने का आरोप… देखें Video

Patriotism waved on Nepal border, tricolor rally of 300 bikers in Rupaidiha

आदर्श नगर पंचायत रूपईडीहा के अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर वैश्य के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मिलकर भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया। लगभग तीन सौ बाइक सवार युवाओं ने तिरंगे हाथों में थामे नगर भ्रमण किया और लोगों को 15 अगस्त को हर घर तिरंगा लगाने का संदेश दिया।

रैली का मार्ग और उत्साह

रैली छोटी नहर से शुरू हुई, जो सीमांत क्षेत्र रूपईडीहा-जमुनहा सीमा और मुख्य नाका होते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई पंचायत भवन पर समाप्त हुई। रास्ते भर लोगों ने रैली का स्वागत किया, कई जगह फूल बरसाए गए और युवाओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर देशभक्ति गीत गाए।

हमारे कर्तव्य की याद दिलाता है तिरंगा

कार्यक्रम में आदर्श नगर पंचायत रूपईडीहा के अध्यक्ष डॉक्टर उमाशंकर वैश्य ने कहा, “यह रैली केवल उत्सव का हिस्सा नहीं, बल्कि देश के प्रति हमारे कर्तव्य की याद दिलाने वाला संदेश है।” उन्होंने कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्सव हमें उन बलिदानियों की याद दिलाता है, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया।

सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद

Patriotism waved on Nepal border, tricolor rally of 300 bikers in Rupaidihaपूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस और स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। सीमा क्षेत्र और रैली मार्ग पर पुलिसकर्मी तैनात रहे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। प्रशासन ने रैली को शांति और अनुशासन के साथ संपन्न कराने के लिए पहले से पूरी योजना बना रखी थी।

इस रैली के जरिए आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे स्वतंत्रता दिवस पर अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराकर आज़ादी के अमृत महोत्सव को गौरवपूर्ण तरीके से मनाएं।

यह भी पढ़ें : पति और ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए मारपीट और तीन तलाक देने का आरोप… देखें Video