पयागपुर का बेटा समरेंद्र राय अमेरिका में चमका, मिला 10 करोड़ की स्कॉलरशिप और 5 करोड़ का प्राइज

बहराइच के छोटे से गांव से न्यूक्लियर रिसर्च की दुनिया तक का सफर, अमेरिका में केवल 5 को मिला सम्मान

  • पयागपुर का बेटा समरेंद्र राय अमेरिका में चमका, मिला 10 करोड़ की स्कॉलरशिप और 5 करोड़ का प्राइज
  • बहराइच के छोटे से गांव से न्यूक्लियर रिसर्च की दुनिया तक का सफर, अमेरिका में केवल 5 को मिला सम्मान

रिपोर्ट: महेश अग्रवाल : पयागपुर : बहराइच। प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती—इस कथन को सच कर दिखाया है बहराइच जिले के पयागपुर विकासखंड के कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी समरेंद्र राय ने। समरेंद्र न सिर्फ अमेरिका के प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में रिसर्च कर रहे हैं, बल्कि उन्होंने पूरी दुनिया में भारत और अपने गांव का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें : नेपाल के सांसद अब्दुल खान ने भारत का किया समर्थन, आतंक के खिलाफ खुले मंच से दी सख्त चेतावनी… देखें Video

Payagpur's son Samarendra Rai shines in America, got 10 crore scholarship and 5 crore prize
फोटो : समरेंद्र रॉय

समरेंद्र राय को न्यूक्लियर प्लाज्मा रेडियोलॉजिकल इंजीनियरिंग रिसर्च के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अमेरिका की यूनिवर्सिटी से 10 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली है। इसके साथ ही उनके रिसर्च ग्रुप को अमेरिका भर के विश्वविद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जिसके लिए उन्हें 5 करोड़ रुपये का प्राइज भी मिला।

कहां से शुरू हुआ सफर?

समरेंद्र राय के पिता शरद चंद्र राय, कृष्णा नगर कॉलोनी के एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। समरेंद्र की प्रारंभिक शिक्षा इमिलिया गंज गांव के एक निजी स्कूल से हुई, फिर उन्होंने बहराइच के सेंट नॉरबर्ट स्कूल से हाईस्कूल और एसपी इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट पास किया।

इसके बाद 2019 में उन्होंने जेईई एडवांस्ड पास कर IIT बॉम्बे में दाखिला लिया, जहां से उन्होंने B.Tech और फिर M.Tech किया। अमेरिका की एक शीर्ष यूनिवर्सिटी में रिसर्च के लिए चयनित होने पर उन्हें 10 करोड़ की स्कॉलरशिप मिली है।

विश्व मंच पर मिला सम्मान

समरेंद्र को अमेरिका की प्रतिष्ठित अमेरिकन न्यूक्लियर सोसाइटी की ओर से 15 से 18 जून तक शिकागो में आयोजित वार्षिक अधिवेशन में शामिल होने और दो दिन तक अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। यह सम्मान पूरे अमेरिका में केवल 5 शोधकर्ताओं को मिला है।

समरेंद्र का सफर एक नजर में: 

  • IIT बॉम्बे से B.Tech व M.Tech करने के बाद अमेरिका में रिसर्च चयन
  • 10 करोड़ की स्कॉलरशिप और 5 करोड़ का रिसर्च ग्रुप प्राइज
  • अमेरिका के वैज्ञानिक समाज में शामिल होने का अवसर
  • बहराइच जिले के छोटे गांव से निकला ग्लोबल रिसर्चर

गांव में खुशी का माहौल

Payagpur's son Samarendra Rai shines in America, got 10 crore scholarship and 5 crore prizeसमरेंद्र की इस सफलता की सूचना मिलते ही पयागपुर और कृष्णा नगर कॉलोनी में जश्न का माहौल बन गया। क्षेत्रीय सांसद आनंद गोड, विधायक सुभाष त्रिपाठी, पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राहुल राय, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि समय प्रसाद मिश्रा, पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह, बीएसए आशीष कुमार सिंह और खंड विकास अधिकारी दीपेन्द्र पांडे सहित तमाम जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने समरेंद्र को फोन कर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें : नेपाल के सांसद अब्दुल खान ने भारत का किया समर्थन, आतंक के खिलाफ खुले मंच से दी सख्त चेतावनी… देखें Video