फूल सी बच्ची का गला दबाने में मां के हाथ भी नहीं कांपे, बनाने लगी बहाना
पूरा मामला बालाघाट जिले के ग्राम मौदा का है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ग्राम मौदा निवासी दीपाली मते (24 वर्ष) ने फूल सी बच्ची का गला दबाकर हत्या कर दी हैं।
फूल सी बच्ची का गला दबाने में मां के हाथ भी नहीं कांपे, बनाने लगी बहाना
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : बालाघाट , मध्य प्रदेश।
आखिरकार एक मां इतनी निर्दयी कैसे हो सकती हैं ? कैसे कोई मां अपनी कोख में पली फूल जैसी मासूम बेटी की बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर सकती है?
ऐसे जघन्य अपराध को अंजाम देते वक्त उसकी ममता आड़े क्यों नहीं आई? बालाघाट जिले में एक मां ने अपने ही 3 साल की बच्ची की निर्मल तरीके से जान ले ली। इस घटना को सुनकर लोग हैरान है।
महिला ने सास को बताया – बच्ची दूध नहीं पी रहीं
पूरा मामला बालाघाट जिले के ग्राम मौदा का है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मौला निवासी दीपाली मते 24 वर्ष, अपने फूल सी बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी।
दीपाली के पति का निधन पिछले साल नवंबर में हो चुका है। इसके बाद से ही वह अपनी ससुराल में ही रह रही है।
यह भी पढ़ें – हिमाचल से “पाकिस्तानी जासूस” गिरफ़्तार, आरोपी के मोबाइल में मिलें संदिग्ध कंटेंट, BNS धारा 152 के तहत मामला दर्ज़
गुरुवार रात करीब 1:00 बजे दीपाली ने अपनी सास को बताया कि बच्ची दूध नहीं पी रहीं हैं और वह हिल-डुल भी नहीं रही है।
सास द्वारा चेक करने पर पाया गया कि बच्ची का शरीर ठंडा पड़ चुका है।
परिजनों ने पूछा , तो महिला ने स्वीकार किया
बच्ची की इस प्रकार मौत से परिजनों सहित पड़ोसियों को संदेह हुआ। परीजनों ने जब सवाल जवाब करने शुरू कर दिए कि बच्ची कुछ देर पहले बिल्कुल स्वस्थ थी।
इस बीच दीपाली ने स्वीकार किया कि उसने गला दबाकर बच्ची की हत्या की है। बताया जा रहा है कि दीपाली मानसिक रूप से परेशान थी।
दीपाली का एक बेटा भी है, जो 2 साल का है। बेटा नानी के साथ रहता है।
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर का कहना है कि आरोपी महिला दीपाली मते को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें – राम मंदिर नगरी में बड़ा फैसला: अयोध्या के प्रमुख मार्गों पर नॉनवेज और शराब बिक्री पर पूरी तरह बैन!