पीएम के संकल्प‘‘स्वदेशी अपनाएं,देश को आत्मनिर्भर बनाएं’’ की थीम पर स्वदेशी मेले का रंगा-रंग शुभारम्भ 

पीएम मोदी के संकल्प ‘‘स्वदेशी अपनाएं, देश को आत्मनिर्भर बनाएं’’ को पूरा करने के उद्देश्य से दीवाली महापर्व पर स्वदेशी मेले का आयोजन गेंद घर मैदान में किया गया।सांसद ने फीता काटकर जिला पंचायत अध्यक्ष व अन्य अतिथियों के साथ स्टालों का अवलोकन किया।

  • पीएम के संकल्प‘‘स्वदेशी अपनाएं,देश को आत्मनिर्भर बनाएं’’ की थीम पर स्वदेशी मेले का रंगा-रंग शुभारम्भ
  • दीपावली महापर्व पर गेंद घर मैदान में आयोजित मेले मे जनपदवासियों के लिए यह स्वदेशी वस्तुएं खरीदने का एक सुनहरा अवसर

रिपोर्ट : अतुल त्रिपाठी : यूपी : बहराइच : पीएम मोदी के संकल्प ‘‘स्वदेशी अपनाएं, देश को आत्मनिर्भर बनाएं’’ को पूरा करने के उद्देश्य से दीपावली महापर्व पर स्वदेशी मेले का आयोजन गेंद घर मैदान में हुआ।सांसद डॉ. आनन्द कुमार गोंड व अन्य जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर स्टालों का अवलोकन किया। सांसद ने मेले को जनपदवासियों के स्वदेशी वस्तुएं खरीदने का सुनहरा अवसर बताते हुए उनसे बड़ी संख्या में खरीदारी करने का आहवान किया।

यह भी पढ़ें : भांजे से प्रेम- प्रसंग में पत्नी ने की पति की हत्या

  • बहराइच के गेंद घर मैदान में 9 से 18 अक्टूबर 2025 तक चलेगा स्वदेशी मेला

आपको बता दें कि एक्सपो सेन्टर-मार्ट ग्रेटर नोयडा में आयोजित यू.पी.आई.टी.एस.की तरह यू.पी. इन्टरनेशनल ट्रेड शो-2025 के अन्तर्गत बहराइच के गेंद घर मैदान में 9 से 18 अक्टूबर 2025 तक आयोजित हो रहे स्वदेशी मेले के उद्घाटन समारोह में सांसद के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर के प्रतिनिधि आलोक जिंदल, पार्टी पदाधिकारी नन्हे लाल लोधी, हरीश चन्द्र गुप्ता, अमित शर्मा, सतीश सिंह, उद्यमी बृजमोहन मातनहेलिया, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाता्र व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।सभी संभ्रान्त जनों ने मेला परिसर का भ्रमण कर सजाये गये स्टालों का अवलोकन किया।

  • सांसद डॉ. गोंड व अन्य अतिथियों ने खुले आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे भी छोड़े

बता दें कि सांसद डॉ. गोंड व अन्य अतिथियों ने खुले आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे भी छोड़े और मॉ सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य पण्डाल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मेट्रो म्यूजिकल ग्रुप की बच्चियों द्वारा ग्रुप लीडर सोनी श्रीवास्तव के नेतृत्व में गणेशवन्दना की एवं भक्तिमय प्रस्तुति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया।

  • सांसद डॉ.आनन्द कुमार गोंड ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प ‘‘स्वदेशी अपनाएं, देश को आत्मनिर्भर बनाएं’’

सांसद डॉ.आनन्द कुमार गोंड, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, विधायक बलहा के प्रतिनिधि आलोक जिंदल, हरीश चन्द्र गुप्ता सहित अन्य वक्ताओं ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प ‘‘स्वदेशी अपनाएं, देश को आत्मनिर्भर बनाएं’’ को पूरा करने के उद्देश्य से स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया है।

  • वक्ताओं ने प्रदेश के सभी जनपदों में स्वदेशी मेला आयोजित कराने के लिए प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को इसके लिए धन्यवाद दिया

वक्ताओं ने प्रदेश के सभी जनपदों में स्वदेशी मेला आयोजित कराने के लिए प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को इसके लिए धन्यवाद दिया और आमजन का आहवान करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में आकर दीवाली महापर्व के अवसर पर हस्तशिल्पियों, कारीगरों, उद्यमियों द्वारा स्थानीय स्तर पर उत्पादित किये जा रहे उत्पादों (स्वदेशी वस्तुओं) की खरीदारी कर ‘‘स्वदेशी अपनाएं, देश को आत्मनिर्भर बनाएं’’ पीएम के संकल्प को अमलीजामा पहनायें।

  • वक्तागणों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश व प्रदेश का तेज़ी से विकास हो रहा है। 

वक्तागणों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश व प्रदेश का तेज़ी से विकास हो रहा है। रक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में भारत जहां एक ओर आत्मनिर्भर बन रहा है,वहीं दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बन चुका है। अगर प्रदेश की बात की जाये तो सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश देश की अर्थ व्यवस्था के हब के रूप में पहचाना जाने लगा है।

  • कार्यक्रम को मुख्य विकास अधिकारी ने भी संबोधित किया

स्वदेशी मेले के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने इसके उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यहां पर उद्योग विभाग,खादी एवं ग्रामोद्योग,माटी कला बोर्ड, हथकरघा, रेशम विभाग एवं ग्रामीण आजीविका मिशन, सी.एम.युवा, ओ.डी.ओ.पी., विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, पी.एम.ई.जी.पी., मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि के लाभाथियों, वित्तपोषित इकाइयों, स्वयं सहायता समूहो, अन्य उत्पादकों, उद्यमियों एवं व्यापारियों द्वारा स्टाल लगाये गये हैं। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री हेतु कोई भी इच्छुक व्यक्ति मेले में अपने स्टाल लगा सकता है। श्री चन्द्र ने मेले मे आये हुए अतिथिगणों का आभार ब्यक्त किया।

स्वदेशी मेले के कार्यक्रम का संचालन उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा ने किया। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर पहुप सिंह, लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र मसन्द, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन, मीडिया प्रतिनिधि तथा आमजन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : भांजे से प्रेम- प्रसंग में पत्नी ने की पति की हत्या