- भागलपुर के रंगरा में पुलिस-अपराधी मुठभेड़, ₹25 हजार के इनामी बदमाश की गोली लगने से मौत
- STF और रंगरा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, घटनास्थल से हथियार बरामद, FSL टीम कर रही जांच
रिपोर्ट: अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक सनसनीखेज मुठभेड़ में पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को मार गिराया। मारे गए अपराधी की पहचान पूर्णिया निवासी सनोज मंडल उर्फ गुरुदेव मंडल के रूप में हुई है, जिस पर ₹25,000 का इनाम घोषित था। यह कार्रवाई पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें : खीरी के ईसानगर में तेंदुए का आतंक, खेत में रखवाली कर रहे दो युवकों पर हमला
टीम जब संदिग्ध स्थान पर पहुँची तो अपराधियों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। इस दौरान दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई। मुठभेड़ में एक अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार मारा गया अपराधी गुरुदेव मंडल पूर्णिया जिले का निवासी था और उस पर हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर मुकदमे दर्ज थे। पुलिस की सूची में वह वांछित अपराधियों में शामिल था।
कार्बाइन और अन्य असलहे मौके से बरामद
घटनास्थल से एक देसी कट्टा और दो कार्बाइन बरामद हुए हैं। पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया है और फरार अपराधियों की तलाश जारी है। घटनास्थल की जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को बुलाया गया है, जो साक्ष्यों को जुटा रही है।
एसपी का बयान
नवगछिया की एसपी प्रेरणा कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा, “यह मुठभेड़ पुलिस की बड़ी कामयाबी है। हमारी प्राथमिकता अपराध नियंत्रण और जनता में सुरक्षा की भावना बनाए रखना है। आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।”
यह भी पढ़ें : खीरी के ईसानगर में तेंदुए का आतंक, खेत में रखवाली कर रहे दो युवकों पर हमला