पुलिस को खुली चुनौती: भागलपुर के एक ही स्कूल में लगातार तीन बार चोरी, बच्चों का भविष्य खतरे में

रसलपुर थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था हुई लचर, चोर बेखौफ — तीन बार हो चुकी चोरी, लाखों का सामान गायब

  • पुलिस को खुली चुनौती: भागलपुर के एक ही स्कूल में लगातार तीन बार चोरी, बच्चों का भविष्य खतरे में
  • रसलपुर थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था हुई लचर, चोर बेखौफ — तीन बार हो चुकी चोरी, लाखों का सामान गायब

रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर। रसलपुर थाना क्षेत्र स्थित नंदकिशोर सिंह भगवती देवी बालिका उच्च विद्यालय, भोलसर इन दिनों चोरी की घटनाओं का केंद्र बन चुका है। यहां एक ही महीने में लगातार तीन बार चोरी की घटनाएं हुई हैं। चोरों ने पुलिस को सीधी चुनौती देते हुए FIR दर्ज होने के बावजूद फिर से उसी स्कूल में धावा बोला।

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी: 100 आंगनबाड़ी केंद्रों पर कमजोर बच्चों की होगी जांच, 15 जुलाई से ग्रोथ मेजरमेंट अभियान शुरू

Police open challenge: Three consecutive stolen in Bhagalpur, future of children in danger

इन वारदातों ने विद्यालय प्रबंधन, छात्राओं और अभिभावकों को हिला कर रख दिया है। अब बच्चों की पढ़ाई पर संकट मंडराने लगा है, वहीं पुलिस की निष्क्रियता को लेकर आमजन में गहरा आक्रोश है।

पहली चोरी: दीवार की वायरिंग तोड़कर तांबे के तार चुराए

सबसे पहले चोरों ने विद्यालय में घुसकर दीवार की वायरिंग तोड़ते हुए तांबे के तार चुराए। इस घटना के बाद वरिष्ठ शिक्षक अनूप लाल सिंह ने रसलपुर थाने में शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

दूसरी चोरी: अगले ही दिन फिर हमला – साउंड बॉक्स, वेब कैमरा, सीपीयू गायब

पहली घटना के ठीक अगले दिन, चोरों ने फिर उसी विद्यालय को निशाना बनाया। इस बार साउंड बॉक्स, वेब कैमरा, सीपीयू, पंखा, टेबल समेत प्रयोगशाला का कीमती सामान चुरा लिया। फिर से FIR दर्ज हुई, मगर पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही।

तीसरी चोरी: पूरे कंप्यूटर लैब को साफ किया, बच्चों का भविष्य अधर में

23 जून को हुई तीसरी चोरी में चोरों ने विद्यालय के 12 फुल सेट कंप्यूटर, सीपीयू, साउंड बॉक्स, और सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन समेत अन्य सामान चुरा लिया। इससे विद्यालय को करीब 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ।

छात्राओं की गुहार – “पुलिस अंकल हमारे कंप्यूटर लौटा दीजिए”

विद्यालय की छात्राएं छोटी कुमारी, साक्षी कुमारी और मानसी प्रिया ने कहा “हमारे कंप्यूटर और कैमरा सब चोरी हो गया है। पुलिस अंकल से निवेदन है कि वह हमारे कंप्यूटर वापस ला दें ताकि हम पढ़ाई कर सकें।”

शिक्षकों और प्रबंधन का गुस्सा फूटा

वरिष्ठ शिक्षक अनूप लाल सिंह ने कहा “लगातार प्राथमिकी दर्ज कराने के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो चुकी है। रसलपुर थाना निष्क्रिय हो चुका है।”

प्रधानाचार्य विकास प्रसाद सिंह ने बताया “आसपास के संदिग्धों से पूछताछ की गई, लेकिन पुलिस ने जल्द ही उन्हें छोड़ दिया। एक घड़ी भी बरामद हुई, जिससे पंकज मंडल नामक युवक की संलिप्तता की आशंका है, मगर उस पर भी कार्रवाई नहीं हुई।”

सीसीटीवी फुटेज में चोर और टोटो की तस्वीर, फिर भी गिरफ्तारी नही

Police open challenge: Three consecutive stolen in Bhagalpur, future of children in dangerघटना के बाद चकराजू गांव में एक युवक को टोटो ले जाते और सड़क पर घूमते देखा गया। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि यह वही चोर हो सकता है, लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी संदिग्ध की गिरफ्तारी नहीं कर सकी।

उधर कल्याण आनंद (एसडीपीओ, कहलगांव) ने कहा “तीन घटनाओं में दो एफआईआर दर्ज हैं, जल्द ही चोर को गिरफ्तार करेंगे।”

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी: 100 आंगनबाड़ी केंद्रों पर कमजोर बच्चों की होगी जांच, 15 जुलाई से ग्रोथ मेजरमेंट अभियान शुरू