थाना बुढ़ाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस द्वारा ने मुठभेड़, 01 वाहन चोर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ़्तार
इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार 01 व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा दिया गया। परंतु मोटरसाइकिल सवार नहीं रुका। मोटरसाइकिल को मंदवाड़ा की तरफ जाने वाले रास्ते पर तेज गति से भगाने लगा। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति का पीछा किया गया तो उसके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया।
थाना बुढ़ाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस द्वारा ने मुठभेड़, 01 वाहन चोर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ़्तार
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : मुज़फ्फरनगर : उत्तर प्रदेश
थाना बुढ़ाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 अंतरराज्यीय वाहन चोर अभियुक्त गिरफ़्तार किया गया है।अभियुक्त के क़ब्ज़े से 01 स्प्लेंडर प्लस मोटरसइकिल औरअवैध शस्त्र बरामद हुई है।
जनपद मुज़फ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना श्री गजेंद्र पाल सिंह के पर्यवेक्षक व प्रभारी थाना, निरीक्षक अपराध थाना बुढ़ाना कर्मवीर सिंह के निर्देशन में दिनांक 24,25/03/2025 की रात्रि को थाना बुढ़ाना पुलिस एवं एसओजी की टीम की बुढ़ाना कांधला मार्ग पर क्राउन कट से मंदवाड़ा जाने वाले रास्ते पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई, जवाबी फायरिंग में 01 शातिर वाहन चोर अभियुक्तगण को घायल, गिरफ़्तार किया गया है।
अभियुक्त के कब्जे से 01 स्प्लेंडर प्लस मोटरसइकिल व अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त की गिरफ़्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें – सरेशाम तीन बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से की लाखों की लूट, इलाके में दहशत
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 24,25/03/2025 की रात्रि को थाना बुढ़ाना पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा बुढ़ाना कांधला मार्ग पर क्राउन कट के पास चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर स्वर 01 व्यक्ति आता दिखाई दिया। जिसे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया परंतु नहीं रुका। मोटरसाइकिल को मंदवाड़ा की तरफ जाने वाले रास्ते पर तेजी से गति से भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति का पीछा किया गया। मोटरसाइकिल की गति अधिक तीव्र होने के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। जिस पर वह बदमाश मोटरसाइकिल को मौके पर ही छोड़कर पुलिस टीम पर जान से करने की नियत से फायर करता हुआ जंगल की तरफ भागने लगा।
पुलिस टीम द्वारा बदमाश को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण के चेतावनी दी गई परंतु बदमाश पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ। पुलिस टीम द्वारा बदमाश की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गई, जिसमें वह बदमाश घायल हो गया।
गिरफ़्तार अभियुक्त का नाम व पता
- मुकीम उर्फ मुक्की पुत्र तस्लीम निवासी थाना भवन के सामने नई कॉलोनी जनपद शामली।
बरामदगी किया गया सामान
- 01 स्प्लेंडर प्लस मोटरसइकिल बिना नंबर प्लेट।
- 01 तमंचा मय,
- 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर।
- घायल, गिरफ़्तार अभियुक्त मुकीम उर्फ मुक्की उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
- मु0अ0सं0 95/ 2025 धारा 109(1), 318(4), 336(2), 338, 336, 340(2), 317(4), 317(5), 3/5 बीएनएस व 3, 25, 27 आर्म्स एक्ट थाना बुढ़ाना, मुज़फ्फरनगर।
मु0अ0सं0 500/15 धारा 102, 41, 414, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना कोतवाली नगर मुज़फ्फरनगर।
मु0अ0सं0 228/24 धारा 109, 111, 317(4), 317(5), 318(4), 345(2) बीएनएस व 3, 25, 27 आर्म्स एक्ट थाना सिविल लाइन मुज़फ्फरनगर।
मु0अ0सं0 6670/18 धारा 379, 411, 34 भादवि प्रीति बिहार कडकड्डका, दिल्ली।
मु0अ0सं0 34165/24 धारा 379 भादवि जनकपुरी कोर्ट दिल्ली।
मु0अ0सं0 120/21 धारा 411, 482 भादवि व 25, 54, 59 आर्म्स एक्ट क्राइम ब्रांच पटियाला हाउस कोर्ट।
मु0अ0सं0 14154 / 22 धारा 379, 411 भादवि थाना लक्ष्मी नगर नॉर्थईस्ट कडकड्डका कोर्ट।
मु0अ0सं0 15413/ 22 धारा 379, 411 भादवि थाना जगतपुरी नॉर्थईस्ट कडकड्डका कोर्ट।
मु0अ0सं0 13313/ 22 धारा 379, 411 भादवि थाना पांडवनगर नॉर्थईस्ट कडकड्डका कोर्ट।
मु0अ0सं0 18954/ 22 धारा 379, 411 भादवि थाना मॉडल टाउन नॉर्थईस्ट कडकड्डका कोर्ट।
मु0अ0सं0 26224/ 24 धारा 305 (b), 317(2), 345(2), 3(5), 65 (2) (a) बीएनएस थाना सफदरगंज एनक्लेव साउथ साकेत।
मु0अ0सं0 23560/ 24 धारा 305 (b), 317(2), 3(5) बीएनएस थाना विकासपुरी वेस्ट पीएचसी।
मु0अ0सं0 229/ 24 धारा 318(4), 345(3) बीएनएस थाना कैराना शामली।
मु0अ0सं0 20103/ 24 धारा 305 (b) बीएनएस थाना राजौरी गार्डन तीसहजारी कोर्ट।
मु0अ0सं0 34165/ 20 धारा 482, 411, 34 भादवि थाना जनकपुरी तीसहजारी कोर्ट।
मु0अ0सं0 337/ 24 धारा 414, 411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बिसरक गौतमबुद्ध नगर।
मु0अ0सं0 285/ 19 धारा 2/ 3 गैंगस्टर एक्ट थाना कलियर शरीफ उत्तराखंड।
मु0अ0सं0 128/ 22 धारा 414, 420, 471 भादवि थाना कोतवाली मुज़फ्फरनगर।
मु0अ0सं0 129/ 22 धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर मुज़फ्फरनगर।
मु0अ0सं0 227/ 19 धारा 307 भादवि थाना बाबूगढ़ हापुड़।
मु0अ0सं0 273/ 20 धारा 2/ 3 गैंगस्टर एक्ट थाना बाबूगढ़ हापुड़।
मु0अ0सं0 261/ 18 धारा 414, 411 भादवि थाना बाबूगढ़ हापुड़।
मु0अ0सं0 17/ 19 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना बाबूगढ़ हापुड़।
मु0अ0सं0 225/ 19 धारा 411, 144, 120 भादवि थाना बाबूगढ़ हापुड़।

गिरफ़्तार करने वाली टीम
- उ0नि0 श्री संदीप चौधरी थाना बुढ़ाना मुज़फ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री ललित कुमार थाना बुढ़ाना मुज़फ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री सुमित सिंह थाना बुढ़ाना मुज़फ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री अजय गौड एसओजी टीम मुज़फ्फरनगर।
- है0का0 285 नीरज त्यागी थाना बुढ़ाना मुज़फ्फरनगर।
- है0का0 511 मनोज कुमार थाना बुढ़ाना मुज़फ्फरनगर।
- है0का0 405 राजेंद्र कुमार थाना बुढ़ाना मुज़फ्फरनगर।
- है0का0 211 जोगिंदर सिंह एसओजी टीम मुज़फ्फरनगर।
- है0का0 785 कपिल एसओजी टीम मुज़फ्फरनगर।
- है0का0 265 ब्रह्म सिंह एसओजी टीम मुज़फ्फरनगर।
- का0 701 हरीश पाल सिंह थाना बुढ़ाना मुज़फ्फरनगर।
- का0 1377 नकुल सांगवान थाना बुढ़ाना मुज़फ्फरनगर।
- का0 489 रवि राणा एसओजी टीम मुज़फ्फरनगर।
यह भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट ने तोड़फोड़ के ख़िलाफ़ अवमानना याचिका पर नोटिस जारी कि