अपहरण की सूचना पर लकड़ाकोल पहुंचे पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने समझा अपराधी, फायरिंग और पथराव में 4 जवान घायल… देखें Video

सिविल ड्रेस और निजी गाड़ी में पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने बोला हमला, SI देवगुरु ICU में भर्ती, डीएसपी की टीम पर भी हुआ हमला

  • अपहरण की सूचना पर लकड़ाकोल पहुंचे पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने समझा अपराधी, फायरिंग और पथराव में 4 जवान घायल… देखें Video
  • सिविल ड्रेस और निजी गाड़ी में पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने बोला हमला, SI देवगुरु ICU में भर्ती, डीएसपी की टीम पर भी हुआ हमला

रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। भागलपुर ज़िले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के लकड़ाकोल गांव में देर शाम अफरातफरी का माहौल बन गया, जब अपहरण की सूचना पर कहलगांव थाना से पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने अपराधी समझकर हमला कर दिया। सिविल ड्रेस और निजी वाहन में पहुंचे पुलिस जवानों पर पहले फायरिंग हुई, फिर पथराव कर उन्हें घेर लिया गया।

यह भी पढ़ें : गगहा तहसील में जमीन विवाद गरमाया: बिना डीएम की स्वीकृति अनुसूचित जाति की जमीन का हो गया बैनामा

Policemen who reached Lakdakol on the information of kidnapping were understood by the villagers, 4 soldiers injured in firing and stone pelting ... Watch VIDEO
फोटो : घायल पुलिसकर्मी

हमले में सब इंस्पेक्टर देवगुरु दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें ICU में भर्ती कराया गया है। उनके साथ कहलगांव थाना के तीन अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस को जान बचाने के लिए अपने जूते-चप्पल तक छोड़कर भागना पड़ा।

घटना की सूचना पर डीएसपी कल्याण आनंद, कहलगांव थाना प्रभारी शत्रुघ्न कुमार, और एनटीपीसी थाना अध्यक्ष सुशील कुमार सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने इनपर भी हमला किया। घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल व एनटीपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानिए क्या है विवाद की जड़

चार साल पहले की हाईवा चोरी का मामला इस पूरी घटना की वजह बना। लकड़ाकोल निवासी राजेश यादव ने हाईवा चोरी के आरोपी विजय भगत को देखा और पकड़कर गांव लाकर पंचायत की। लेकिन विजय ने खुद के अपहरण की सूचना पुलिस को दे दी। इसी सूचना पर कहलगांव थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

ग्रामीणों के अनुसार, पुलिस ने आते ही फायरिंग शुरू कर दी, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने पुलिस को अपराधी समझ लिया और हमला कर दिया। स्थिति इतनी बिगड़ी कि पुलिस को 18 राउंड फायरिंग करनी पड़ी, लेकिन तब तक कई जवान घायल हो चुके थे।

घायल पुलिसकर्मी

Policemen who reached Lakdakol on the information of kidnapping were understood by the villagers, 4 soldiers injured in firing and stone pelting ... Watch VIDEO

  • SI देवगुरु दुबे – सिर में गंभीर चोट, ICU में भर्ती
  • SI सुशील कुमार – दाहिनी बांह में चोट
  • दो अन्य पुलिसकर्मी – गंभीर रूप से घायल

भागलपुर SSP हृदयकांत ने कहा है कि मामले की जांच चल रही है और हमलावरों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फायरिंग की थी, लेकिन स्थिति तब नियंत्रण में आई जब वर्दी में टीम पहुंची।

यह है प्रमुख घटनाक्रम… देखें Video 👇

  • अपहरण की सूचना पर पुलिस पहुंची थी लकड़ाकोल
  • ग्रामीणों ने पुलिस को अपराधी समझकर घेरा
  • SI देवगुरु गंभीर रूप से घायल, ICU में भर्ती
  • हाईवा चोरी के पुराने केस से जुड़ा विवाद
  • DSP की टीम पर भी हुआ हमला
  • 18 राउंड फायरिंग, मामले की जांच जारी

यह भी पढ़ें : गगहा तहसील में जमीन विवाद गरमाया: बिना डीएम की स्वीकृति अनुसूचित जाति की जमीन का हो गया बैनामा