प्रदेश में कोविड संक्रमण के मामले में चिंता जैसी कोई बात नहीं – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि भारत सरकार कोविड-19 को लेकर कोई नई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है। फिर भी थाईलैंड, सिंगापुर और हांगकांग जैसे देशों में JN.1 उपवेरिएंट के चलते संक्रमितों की संख्या में हुई वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में भी निगरानी आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिया है कि राज्य की सभी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और स्वास्थ्य इकाइयां अलर्ट मोड में रहे और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहें।
प्रदेश में कोविड संक्रमण के मामले में चिंता जैसी कोई बात नहीं – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : नई दिल्ली।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोविड-19 की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की..
मुख्यमंत्री जी बोले –
💢 उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य तंत्र पूरी तरह सजग और सक्षम है।
💢 वैश्विक स्थिति को देखते हुए अलर्ट मोड में रहे चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग।
💢 डेंगू मलेरिया और कालाजार जैसे संचारी रोगों की रोकथाम के लिए अभी से शुरू कर दें तैयारी।
लखनऊ__
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बुधवार को कोविड-19 के नवीनतम उपवेरिएंट JN.1 से संबंधित वैश्विक और राष्ट्रीय स्थिति को देखते हुए प्रदेश में कोविड-19 की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई।
इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कोविड संक्रमण को लेकर चिंता जैसी कोई बात नहीं है, लेकिन वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए सावधानी और सतर्कता अत्यंत आवश्यक हैं।
यह भी पढ़ें – सहारनपुर में बोरे में मिली प्रेग्नेंट युवती की लाश, तीन दिन पहले लव मैरिज की, लड़के वाले रिश्ते के ख़िलाफ़ थे
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि भारत सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर कोई नई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है।
उन्होंने निर्देश दिया है कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज , जिला अस्पताल और स्वास्थ्य इकाइयां अलर्ट मोड में रहें और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 की पिछली लहरों के दौरान जिला अस्पतालों में बनाए गए 10-10 बैड के आईसीयू, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन प्लांट जैसी अधोसंरचनाओं को स्थाई रूप से क्रियाशील रखा जाएं।
इन सुविधाओं की नियमित टेस्टिंग और आवश्यकता अनुसार रखरखाव सुनिश्चित किया जाएं।
मुख्यमंत्री ने संचय लोगों की रोकथाम के संबंध में भी संबंधित विभागों को अलर्ट करते हुए कहा है कि डेंगू , मलेरिया और कालाजार जैसे मौसमी रोगों से निपटने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी जाएं।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन को समन्वित ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अंत में स्पष्ट किया है कि प्रदेश सरकार कॉविड-19 समेत सभी संभावित स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार एवं प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा राज्य का स्वास्थ्य पूरी तरह सजग और सक्षम हैं।
यह भी पढ़ें – किसान की बेटी बनेगी DFO! राजगढ़ की अंजलि ने UPSC IFS एमपी में किया टॉप, देश में 9वीं रैंक