पंजाब के स्कूल कॉलेज 12 मई से खुलेंगे, भारत-पाक सीजफायर के बाद सरकार के आदेश
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के बाद पंजाब से साडे पाकिस्तान सीमा पर हालात सामान्य होने लगे हैं। जिसके पास सरकार ने पंजाब के स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी को 12 मई से फिर से खोलने के निर्देश दिए हैं।
पंजाब के स्कूल – कॉलेज 12 मई से खुलेंगे , भारत-पाक सीजफायर के बाद सरकार के आदेश
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : चंडीगढ़।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 25 पर्यटकों और एक स्थानीय निवासी की हत्या के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ऑपरेशन सिंदूर अभियान चलाया।
इसके बाद से पाकिस्तान सेना द्वारा नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी की जाने लगी।
इस वजह से पंजाब सरकार ने एहतियातन स्कूल कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया था।
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के बाद पंजाब से सटे पाकिस्तान सीमा पर हालात सामान्य होने लगे हैं।
यह भी पढ़ें – 16 लाख के इनामी नक्सली दंपति का सरेंडर, सरकार की नई पुनर्वास नीति से हैं प्रभावित
इसके बाद सरकार ने पंजाब के स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी को 12 मई से फिर से खोलने के निर्देश दिए हैं।
संस्थाओं में परीक्षाएं भी अपने तय समय पर होंगी। पंजाब के शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस संबंध में जानकारी दी।
शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, पंजाब के सभी शैक्षणिक संस्थान स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय कल से फिर से खुलेंगे।
शैक्षणिक कार्यक्रम के अनुसार, नियमित कक्षाएं और परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच बड़े तनाव के चलते सरकार ने स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी थी।
अब माहौल शांत होने के बाद शिक्षा मंत्री ने कल से पंजाब में सभी कॉलेज और स्कूल पहले की तरह खोलने का फैसला लिया है। परीक्षाएं भी होने वाली है। छात्रों को सत्र की देर होने की आशंका सता रही थी।
यह भी पढ़ें – पाकिस्तानी यूट्यूबर ने किया पीएम मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट, शेयर करने वाले सोनभद्र के 3 युवक गिरफ़्तार