पंजाब में अफवाह फैलाने वाला स्कूल क्लर्क गिरफ़्तार, सोशल मीडिया पर डाला था देश विरोधी भड़काऊ पोस्ट
डीएसपी भाटी ने कहा कि हमने शिकायत मिलने पर तुरंत कार्यवाही की है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका मोबाइल भी जप्त कर लिया गया है। साइबर क्राईम सेल जांच कर रही है कि यह वीडियो कहां से फैलाया गया है।
पंजाब में अफवाह फैलानेवाला स्कूल क्लर्क गिरफ़्तार, सोशल मीडिया पर डाला था देश विरोधी भड़काऊ पोस्ट
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : खन्ना , पंजाब।
पंजाब के खन्ना में सोशल मीडिया पर भारत विरोधी आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर स्कूल क्लर्क को गिरफ़्तार कर लिया गया है।
उस पर पाकिस्तानी समर्थक होने का आरोप लगा है। उसने सोशल मीडिया पर देश विरोधी और भड़काऊ वीडियो पोस्ट शेयर किया था।
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पड़ोसी देश पाकिस्तान द्वारा चलाए जा रहे झूठे प्रचार अभियान के बीच खन्ना क्षेत्र में एक नया मामला सामने आया है।
ए.एस. सीनियर सेकेंडरी में क्लर्क के पद पर कार्यरत गांव हरिओम निवासी सतवंत सिंह और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काओ वीडियो शेयर करने के आरोप में अरेस्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें – तिलक समारोह में दूल्हे की हर्ष फायरिंग से ग्रामीण की मौत, तमंचा लोड करते समय चली गोली, शव को अस्पताल में छोड़कर भागा युवक
कथित तौर पर यह वीडियो एक पाकिस्तानी चैनल पर चल रही बातचीत का हिस्सा बताया जा रहा है जिसमें एक व्यक्ति दावा कर रहा है कि भारतीय सेना गांवों में घुस आई है और अपने ही नागरिकों पर हमला कर रही है।
खन्ना क्षेत्र में जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ। लोगों में भारी रोष फैल गया। मामला सीधे पुलिस और सेना के अधिकारियों तक पहुंच गया। उसके बाद यह कार्यवाही की गई है।
डीएसपी भाटी ने कहा कि हमने शिकायत मिलने पर तुरंत कार्यवाही की है और आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। उसका मोबाइल भी जप्त कर लिया गया है। साइबर क्राइम भी जांच कर रही है कि यह वीडियो कहां से फैलाया गया है।
यह मामला सीधे तौर पर राष्ट्र की सुरक्षा और सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी से शेयर की जाने वाली जिम्मेदारी से जुड़ा है।
इस मामले के बाद डीएससी भाटी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद संवेदनशील है।
इसलिए सोशल मीडिया पर कोई भी वीडियो बिना जांचे पोस्ट न करें।
ऐसा इसलिए की कोई भी वीडियो लोग को गुमराह कर सकता है और हालत बिगड़ सकते हैं। इसके अलावा, अगर कोई भी बिना जांचे भ्रामक वीडियो पोस्ट करता है तो उसके ख़िलाफ़ कानून के मुताबिक कार्यवाही भी की जाएंगी।
यह भी पढ़ें – पाकिस्तान के कितने सैनिक मारे गए? ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने दी जानकारी