पंजाब में जहरीली शराब से 21 मौतें, हर तरफ आंसू, उजड़ा सुहाग, खोया बेटा, छिन गया पिता, मंजर देख रहा कोई रोया
पंजाब के अमृतसर के कस्बा मजीठा में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या को 21 तक पहुंच गई है। जिन परिवार में अपनों को खोया है, उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
पंजाब में जहरीली शराब से 21 मौतें , हर तरफ आंसू , उजड़ा सुहाग , खोया बेटा , छिन गया पिता , मंजर देख हर कोई रोया
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : अमृतसर , पंजाब।
पंजाब के अमृतसर में हुई त्रासदी से कोहराम मच गया है। जहरीली शराब कांड में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस घटना के बाद से पूरे मजीठा में आंसुओं का सैलाब है। इस कांड में किसी का सुहाग उजड़ गया, तो किसी ने बेटा, तो किसी ने पिता को दिया है।
पंजाब के अमृतसर के कस्बा मजीठा में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या को 21 तक पहुंच गई है।

जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
इस कान की वजह से कई महिलाओं के सुहाग उजड़ गए हैं। बहुत सी महिलाओं ने अपने बेटे खोए, कोई तो किसी ने सिर से पिता का साया खोया है।
यह भी पढ़ें – पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर का 100% परीक्षा परिणाम, छात्रों ने रचा सफलता का इतिहास
बच्चों से लेकर बूढ़े और महिलाओं के आंसू थम नहीं रहे हैं। मजीठा में आंसुओं का सैलाब है।
कस्बे के 21 लोगों की मौत से कोहराम मचा हुआ है। पीड़ित परिवारों को आसपास के लोग और रिश्तेदार ढांढस बांध रहे हैं।
जिन लोगों ने भी यह त्रासदी अच्छी उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े हैं।

मरने वालों में गांव मराड़ी कला के रहने वाले मेजर सिंह,
परमजीत सिंह, तस्वीर सिंह, सुखविंदर सिंह,
सरबजीत सिंह गांव पातालपुरी का रोमी और गंजू राम,
गांव थरैयावा का करनैल सिंह,
अजीत सिंह, जोगिंदर सिंह,
गांव भंगाली कला का इकबाल सिंह,
रमनदीप सिंह, रॉबिन जीत सिंह, बलबीर सिंह,
राजा, गांव तलवंडी कुंबन का अमरपाल सिंह।
यह भी पढ़ें – पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर का 100% परीक्षा परिणाम, छात्रों ने रचा सफलता का इतिहास