रायसेन में कांग्रेस विधायक के पोते का अपहरण, रिश्तेदार ही निकलें आरोपी

रायसेन जिले के सिलवानी - बेगमगंज विधानसभा के विधायक देवेंद्र पटेल के दो वर्षीय पोता दिव्यम अचानक गायब हो गया था।

रायसेन में कांग्रेस विधायक के पोते का अपहरण, रिश्तेदार ही निकलें आरोपी 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : रायसेन , मध्य प्रदेश।

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बेगमगंज – सिलवानी से कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल के पोते का अपहरण हो गया।

पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए चंद घंटों के अंदर दो वर्षीय बच्चे को तलाश लिया।

पुलिस की टीम मासूम दिव्यम को लेकर विधायक के घर पहुंची। जहां बैंड बाजे के साथ पुलिस टीम और बच्चे का स्वागत हुआ।

वहीं सकुशल बच्चे को पाकर परिजनों ने प्रशासनिक टीम को धन्यवाद दिया हैं।

यह भी पढ़ें – अनुष्का के भाई आकाश यादव को RLJP ने पार्टी से 6 साल के लिए निकाला

बताया जा रहा है कि विधायक के पोते के अपहरण में परिवार के लोगों का ही हाथ था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है।

घर के बाहर खेलते हुए लापता हुआ था दिव्यम 

रायसेन जिले के सिलवानी – बेगमगंज विधानसभा के विधायक देवेंद्र पटेल के 2 वर्षीय पोता दिव्यम अचानक गायब हो गया था।

गुरुवार सुबह 11:00 बजे उनके ग्राम पलोहा के घर से बाहर खेलते समय कुछ बदमाश बच्चों का अपहरण करके ले गए थे।

जब परिवार वालों को काफ़ी देर तक बच्चा नहीं मिला, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

एसपी पंकज कुमार पांडेय और एडिशनल एसपी कमलेश कुमार खरपुसे ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी।

जिसके बाद तीन थानों की पुलिस को इस मामले में जांच में लगाया था।

यह भी पढ़ें – प्रयागराज: हाईकोर्ट की फटकार के बाद एसआरएन अस्पताल में बड़ी कार्रवाई, उप अधीक्षक समेत चार कर्मी निलंबित