राजस्थान से हजारों बांग्लादेशियों को डिपोर्ट करेंगी सरकार, हर जिले में बन रहा डिटेंशन सेंटर, गृह राज्य मंत्री
सीमा पर सैन्य बलों के जवानों को ना हो असुविधा, उन्होंने कहा है कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद जो हालात बने हुए हैं। राजस्थान सीमावर्ती प्रदेश है। प्रदेश में आंतरिक सुरक्षा को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मैराथन बैठकें की है।
राजस्थान से हजारों बांग्लादेशियों को डिपोर्ट करेंगी सरकार , हर जिले में बन रहा डिटेंशन सेंटर – गृह राज्य मंत्री
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : जयपुर , राजस्थान।
पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार जारी तनाव के बीच राजस्थान की भाजपा सरकार प्रदेश में आंतरिक सुरक्षा को चाक-चौबंद करने में जुटी है
सीमावर्ती इलाकों से लेकर राजधानी तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इस बीच राजस्थान सरकार प्रदेश से हजारों बांग्लादेशी नागरिकों को डिपोर्ट करेंगी। इसके साथ ही हर जिले में बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान को लेकर स्पेशल टास्क फोर्स और डिटेंशन केंद्र में बनाया जा रहा है।
राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने रविवार को यह बात कही।
यह भी पढ़ें – 16 लाख के इनामी नक्सली दंपति का सरेंडर, सरकार की नई पुनर्वास नीति से हैं प्रभावित
सीमा पर सैन्य बलों के जवानों को ना हो असुविधा
उन्होंने कहा है कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद जो हालात बने हैं, राजस्थान सीमावर्ती प्रदेश है। प्रदेश में अंतरिक्ष सुरक्षा को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मैराथन बैठकें की है।
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा है कि अंतरिक सुरक्षा मजबूत करने के साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि सीमा पर मोर्चा संभाल रहें जवानों को किसी भी प्रकार के असुविधा न हो।
सीमावर्ती इलाकों में रिक्त पदों को भरा गया है और तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। आपदा राहत को लेकर केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार, गाइडलाइन जारी की गई है।
उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया पर या किसी अन्य माध्यम से अफवाह फ़ैलाने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। आमजन से भी अपील की गई है कि अफ़वाहों पर ध्यान नहीं दें।
यह भी पढ़ें – 36 स्थानों पर घुसपैठ की कोशिश, 300- 400 ड्रोन का इस्तेमाल, सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहा पाकिस्तान