रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सीडीएस को तीनों सेना प्रमुखों के साथ करेंगे बैठक, एलओसी पर विस्फोट की आवाज़

जम्मू कश्मीर में रात भर चली गोलीबारी के बीच सुबह ही हलचल शुरू हो गई है। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि कल रात जैसे ही हमने खाना खाना शुरू किया, हमें कुछ दिमाग की आवाज सुनाई दी। सुबह करीब 4:30 बजे फिर से धमाके सुनाई दिए। लेकिन उन्हें भी हमारे सुरक्षा बलों ने बेअसर कर दिया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सीडीएस और तीनों सेना प्रमुखों  के साथ करेंगे बैठक , एलओसी पर विस्फोट की आवाज़ 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : नई दिल्ली। 

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। जिसे भारतीय सेना ने पूरी तरह नाकाम कर दिया।

लड़ाकू विमानों, ड्रोन, रॉकेट और मिसाइलों के जरिए पाकिस्तान ने गुरुवार रात 8:00 बजे से 10:00 बजे के बीच जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर, जैसलमेर के सैन्य ठिकानों और आयुक्त केंद्रों पर हमला किया।

भारत जवाबी कार्यवाही में पाकिस्तान के चार लड़ाकू विमान मार गिराए, इनमें अमेरिका निर्मित दो F-16 और चीन निर्मित दो JF -17 है।

जैसलमेर में गिराएं f-16 और अखनूर में गिराए गए, अन्य विमान के दो पायलटों को सैन्य बलों ने हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें – बिना किसी झिझक के हर कोई मिल सकता है। समस्या बता सकता है निस्तारण तत्काल होगा -डीपीआरओ : सर्वेश कुमार पांडेय

पाकिस्तान के 50 से अधिक ड्रोन गिराएं 

बीतीं रात पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के साथ अलग-अलग स्थानों पर ड्रोन भेजने की कोशिश की। 

जिसके बाद उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा, पठानकोट क्षेत्रों में भारतीय सेना की एयर डिफेंस यूनिट ने बड़े पैमाने पर काउंटर ड्रोन ऑपरेशन के दौरान 50 से अधिक ड्रोन को सफलतापूर्वक गिराया।

इस कार्यवाही में L-10 इन , Zu- 23 मिमी गन, शिल्का सिस्टम और अन्य उन्नत काउंटर UAS उपकरणों का व्यापक उपयोग किया गया।

नागरिक कारों को भी बनाया निशाना 

पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी करते हुए जम्मू में नागरिक कारों को

निशाना बनाया गया,

जम्मू कश्मीर में रात भर चली गोलीबारी के बीच सुबह में हलचल शुरू हो गई है। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि कल रात जैसे ही हमने खाना खाना शुरू किया, हमें कुछ धमाकों की आवाज़ सुनाई दी।

सुबह करीब 4:30 बजे फिर से धमाके सुनाई दिए, लेकिन उन्हें भी हमारे सुरक्षा बलों ने बेअसर कर दिया।

चिंता की कोई बात नहीं है। हमारे सुरक्षा बल अलर्ट पर है। भगवती वैष्णो देवी जम्मू में विराजमान है, डरने की कोई बात नहीं है।

नागरिकों पर हमला करना कायरता के अलावा और कुछ नहीं है, क्योंकि उनमें ( पाकिस्तान में ) हमारी सेना से लड़ने की हिम्मत नहीं है। वह बस इतना ही कर सकते हैं। हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है, और हमें उन पर गर्व है।

जम्मू में फिर फायरिंग , नियंत्रण रेखा के पास धमाके 

पाकिस्तान की ओर से फिर से मिसाइल और द्रोण हमने किए जा रहे हैं। शहर में सायरन की आवाज फ़िर से गूंज रही है। नियंत्रण रेखा के पास धमाकों की फिर से आवाज़ सुनी गई है। 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे बैठक…

इस बीच, खबर आई है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद बदलें हालातों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें – जिगरी दोस्त ने ही की थी शादाब की हत्या, प्रेमिका की संदिग्ध मौत के बाद हत्या के शक में जान