61 मामलों और कांस्टेबल मर्डर के आरोपी रियाज को पुलिस ने जवाबी कार्यवायी में ढेर किया
सूत्रों से मिली रिपोर्ट के अनुसार वाहन चोरी मामले में पकड़े गए शेख रियाज ने 17 अक्टूबर की रात में निजामाबाद शहर के थाने लाते समय कांस्टेबल प्रमोद (40 वर्ष) के ऊपर चाकू से हमला कर दिया था।इसके बाद उसकी मौत हो गई थी।
- 61 मामलों और कांस्टेबल मर्डर के आरोपी रियाज को पुलिस ने जवाबी कार्यवायी में ढेर किया
- आरोपी रियाज ने पुलिसकर्मी से पिस्तौल छीनी इसके बाद हुआ एनकाउंटर
रिपोर्ट : विजय कुमार पटेल : निजामाबाद :तेलंगाना : तेलंगाना में निजामाबाद जिले के एक कांस्टेबल की चाकू मार कर हत्या की गई थी। इसी घटना के आरोपी 24 वर्षीय शेख रियाज की पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से मौत हो गई।आरोपी ने इससे पहले एक पुलिसकर्मी से पिस्तौल छीन कर उस पर हमला करने का प्रयास किया था।
निजामाबाद के पुलिस आयुक्त पी साई चैतन्य ने जानकारी दी कि अपनी ड्यूटी पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों ने गवर्नमेंट हॉस्पिटल में भर्ती शेख रियाज के वार्ड मे शीशा टूटने और दरवाजा तोड़ने की आवाज सुनी। जब पुलिसकर्मी वार्ड के भीतर गए और वहां उपद्रव मचा रहे आरोपी को शांत करने की कोशिश की, इसी बीच आरोपी ने एक पुलिसकर्मी से पिस्तौल छीन ली और ट्रिगर दबाने लगा।उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों के द्वारा पिस्तौल फेंकने के लिए कहने पर उसने इस पर ध्यान नहीं दिया।जब कोई रास्ता नहीं बचा तो एक पुलिसकर्मी ने आरोपी रियाद के ऊपर गोली चला दी।इससे वह वहीं पर घायल होकर गिर पड़ा।उन्होंने कहा कि इसका मामला दर्ज हो गया है।जांच चल रही है।उन्होंने बताया कि आरोपी का पोस्टमार्टम और अन्य प्रक्रियाएं शुरू हैं।
- एक करोड रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा
पुलिस महानिदेशक (DGP) बी. शिवधर रेड्डी ने आरोपी के हमले में मारे गए कांस्टेबल को श्रद्धांजलि समर्पित की।इसके अलावा उन्होंने एक विज्ञप्ति में बताया कि तेलंगाना पुलिस राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।पुलिस अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी।डीजीपी ने मृत कांस्टेबल के परिवार के लिए एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की,और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं मकान निर्माण के लिए 300 वर्ग फुट जमीन देने की भी घोषणा की है। मृतक कांस्टेबल प्रमोद की पत्नी एवं उसके परिवार के सदस्यों ने आरोपी शेख रियाज के एनकाउंटर पर खुशी का इजहार किया है।
- मृतक कांस्टेबल की पत्नी ने बताया
मृतक कांस्टेबल की पत्नी ने बताया कि उनके पति की मृत्यु की क्षतिपूर्ति नहीं की जा सकती। लेकिन उनके लिए यह गर्व की बात है कि उनके पति ड्यूटी निभाते हुए शहीद हुए हैं। आरोपी शेख रियाज के ऊपर हत्या, हत्या के प्रयास,डकैती एवं चोरी सहित 61 मामलों मे मुकदमे दर्ज थे।