बहराइच में आरओ/एआरओ परीक्षा सम्पन्न, कुल 9216 में से केवल 4375 परीक्षार्थी हुए शामिल
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कई परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, परीक्षा में 47.47% परीक्षार्थियों की रही उपस्थिति
- बहराइच में आरओ/एआरओ परीक्षा सम्पन्न, कुल 9216 में से केवल 4375 परीक्षार्थी हुए शामिल
- जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कई परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, परीक्षा में 47.47% परीक्षार्थियों की रही उपस्थिति
अतुल त्रिपाठी : बहराइच। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) की लिखित परीक्षा रविवार को जनपद के 23 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न हुई। परीक्षा को पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी पूरे दिन भ्रमणशील रहे।
परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी मोनिका रानी स्वयं कई परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचीं। उन्होंने चौधरी सियाराम इंटर कॉलेज फखरपुर, स्व. ठाकुर हुकुम सिंह इंटर कॉलेज कैंसरगंज और पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
परीक्षा से पूर्व जिलाधिकारी प्रातः कोषागार पहुंचीं और प्रश्नपत्र वितरण की प्रक्रिया की समीक्षा की। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए गए, जिससे परीक्षा सुचारु और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।