बहराइच में आरओ/एआरओ परीक्षा सम्पन्न, कुल 9216 में से केवल 4375 परीक्षार्थी हुए शामिल

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कई परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, परीक्षा में 47.47% परीक्षार्थियों की रही उपस्थिति

  • बहराइच में आरओ/एआरओ परीक्षा सम्पन्न, कुल 9216 में से केवल 4375 परीक्षार्थी हुए शामिल
  • जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कई परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, परीक्षा में 47.47% परीक्षार्थियों की रही उपस्थिति

अतुल त्रिपाठी : बहराइच। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) की लिखित परीक्षा रविवार को जनपद के 23 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न हुई। परीक्षा को पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी पूरे दिन भ्रमणशील रहे।

यह भी पढ़ें : बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के 8वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने दी छात्रों को उपाधियां, कृषि अनुसंधान और भारत-ब्रिटेन करार को बताया किसानों के लिए लाभकारी

RO/ARO exam completed in Bahraich, only 4375 candidates out of total 9216 were included

बहराइच जिले में 22 शिक्षण संस्थाओं में स्थापित 23 परीक्षा केन्द्रों पर 27 जुलाई को पूर्वान्ह 9:30 बजे से अपरान्ह 12:30 बजे तक आरओ/एआरओ की परीक्षा आयोजित की गई। कुल 9216 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से केवल 4375 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए, जबकि 4841 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इस प्रकार उपस्थिति का प्रतिशत मात्र 47.47% रहा।

परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी मोनिका रानी स्वयं कई परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचीं। उन्होंने चौधरी सियाराम इंटर कॉलेज फखरपुर, स्व. ठाकुर हुकुम सिंह इंटर कॉलेज कैंसरगंज और पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

RO/ARO exam completed in Bahraich, only 4375 candidates out of total 9216 were includedपरीक्षा से पूर्व जिलाधिकारी प्रातः कोषागार पहुंचीं और प्रश्नपत्र वितरण की प्रक्रिया की समीक्षा की। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए गए, जिससे परीक्षा सुचारु और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।

यह भी पढ़ें : बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के 8वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने दी छात्रों को उपाधियां, कृषि अनुसंधान और भारत-ब्रिटेन करार को बताया किसानों के लिए लाभकारी