रोहतास में दर्दनाक हादसा, पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत, बाइक से जा रहे थे ससुराल

बताया जाता है कि रमेश शाह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बाइक से अपने ससुराल करूप आ रहे थे। स्पीच डेहरी से विक्रमगंज की ओर जा रही अनियंत्रित यात्री बस में उनके बाइक में जोरदार टक्कर मारते हुए भाग निकला।

रोहतास में दर्दनाक हादसा , पति -पत्नी और दो बच्चों की मौत , बाइक से जा रहे थे ससुराल 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : रोहतास , बिहार।

बिहार के रोहतास में बड़ा हादसा हुआ है। जहां अनियंत्रित बस की चपेट में आने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा है। घटना काराकाट इलाके के लडूई की है।

रोहतास सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में रोहतास जिले के बड़हरी थाना क्षेत्र के लडूई निवासी रमेश शाह 36 वर्ष, उनकी पत्नी कंचन देवी 32 वर्ष, उनके 8 वर्षीय पुत्री अराधना कुमारी, और 6 वर्षीय बेटा आर्यन शामिल है।

पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के अस्पताल भेज दिया है और आगे के कार्यवाही में जुट गई है।

बताया जाता है कि रमेश शाह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बाइक से अपने ससुराल करूप आ रहे थे।

यह भी पढ़ें – जेल की चारदीवारी के भीतर उम्मीद सँग सेहत की नई हवा: जिला कारागार में ‘ओपन जिम’ की शुरुआत

इस बीच डेहरी से विक्रमगंज की ओर जा रही अनियंत्रित यात्री बस ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मारते हुए भाग निकला।

इस घटना में पति-पत्नी व बच्ची आराधना की मौत मौके पर ही हो गई है।

परिजनों में मचा कोहराम 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल आर्यन को बेहतर इलाज के लिए विक्रमगंज के निजी क्लीनिक ले गई। जबकि पति पत्नी और बच्चों को सीएचसी ले जाया गया है।

जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया है। इस बीच इलाज के दौरान आर्यन ने भी दम तोड़ दिया है।

मृतक के परिवार के परिवार को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया की जा रही है। अधिकारियों से बात की जा रही है। सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई है।

यह भी पढ़ें –भय बिनु होय ना प्रीति, एयर मार्शल ने क्यों पढ़ी तुलसीदास की चौपाई