रोहतास में हृदयविदारक घटना, अंतिम संस्कार के बाद पिता-पुत्र समेत तीन डूबे
गाजीपुर निवासी रंजन कुमार 20 वर्ष, उनके पिता नागेश्वर शर्मा और एक अन्य युवक रितेश शर्मा सॉन्ग नदी के किनारे दाह संस्कार में शामिल होने गए थे। अंतिम संस्कार के बाद तीन नदी में स्नान करने उतरे। इस दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण तीनों डूब गए।
रोहतास में हृदयविदारक घटना , अंतिम संस्कार के बाद पिता-पुत्र समेत 3 डूबे
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : रोहतास, बिहार।
बिहार के रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के उल्ली बनारस में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है।
सोन नदी में दाह संस्कार के बाद स्नान करने गए पिता-पुत्र सही तीन लोग गहरे पानी में डूब गए।
स्थानीय गोताखोरों और SDRF की टीम ने तलाश शुरू की, जिसमें एक ही एक युवक का शव मिला। दो अन्य की खोज जारी है।
एक शव बरामद : दरअसल…
काजीपुर निवासी रंजन कुमार 20 वर्ष, उनके पिता नागेश्वर शर्मा और एक अन्य युवक रितेश शर्मा सोन नदी के किनारे दाह संस्कार में शामिल होने के लिए गए थे।
अंतिम संस्कार के बाद तीनों नदी में स्नान करने उतरे, इस दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण तीनों डूब गए हैं।
फिलहाल, स्थानीय लोगों की मदद से रंजन कुमार का शव बरामद कर लिया गया है।
दो की तलाश की जा रही है।
SDRF की टीम मौके पर मौजूद, हादसे की सूचना मिलते ही नौहट्टा पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू कर दिया।
घटना का पता लगते ही भीषण गर्मी को धूप के बावजूद नदी किनारे भारी भीड़ जुट गई हैं।
पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें में गहन तलाशी में जुटी हुई है।
गहरे पानी और तेज धारा के कारण बचाव कार्य में चुनौतियां आ रही हैं। हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।
यह भी पढ़ें – ऑपरेशन सिंदूर और PM मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा महंगा, भोजपुर से आरोपी गिरफ़्तार