सांप के काटने से युवक की मौत, सीसीटीवी में कैद हुआ खौफ़नाक मंजर
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक काला जहरीला सांप जो विशेषज्ञों के अनुसार कॉमन करैत है। धीरे-धीरे युवक के ऊपर रेंगने लगा। जैसे ही युवक ने नींद में हल्की सी हलचल की सांप ने उसे डस लिया।
सांप के काटने से युवक की मौत , सीसीटीवी में कैद हुआ खौफ़नाक मंजर
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : बागपत , उत्तर प्रदेश।
बागपत जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक की जहरीले सांप के काटने से उसकी मौत हो गई है।
यह पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।
जब एक युवक अपनी चारपाई पर गहरी नींद में सो रहा था।
सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि एक काला जहरीला सांप, जो विशेषज्ञों के अनुसार, काॅमन करैत है।
धीरे-धीरे युवक के ऊपर रेंगने लगा। जैसे ही युवक ने नींद में हल्की सी हलचल की, सांप ने तुरंत उसे डस लिया।
फुटेज में युवक को दर्द से लड़खड़ाते हुए बाहर निकलते देखा गया, लेकिन कुछ ही मिनटों में उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें – कहलगांव की माहिका ने थांग-टा में रचा इतिहास, खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जीता गोल्ड मेडल
कॉमन करैत – साइलेंट किलर…
कॉमन करैत को साइलेंट किलर के नाम से जाना जाता है।यह सांप रात के समय सक्रिय होता है।
अक्सर ज़मीन पर सो रहे लोगों के पास चुपके से अंधेरे में यह सांप आ जाता है।
इसका ज़हर कोबरा सांप से चार गुना ज्यादा घातक होता है। जो सांस लेने की प्रक्रिया को रोक देता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि इसका काटना दर्द रहित होता है, जिसके कारण अधिकांश लोग नींद में ही दम तोड़ देते हैं।
कॉमन करैत : युवक के ऊपर चलता हुआ ज़हरीला सांप…
यह सांप भारत के हर क्षेत्र, खासकर ग्रामीण इलाकों में पाया जाता है।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
स्थानीय निवासी ने प्रशासन से मांग की है कि सांपों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएं, और अस्पतालों में एंटी – वेनम की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाएं।
सरीसृप विशेषज्ञों ने लोगों को रात में मच्छरदानी लगाकर सोने की सलाह दी है।
साथ ही घर के आसपास साफ सफाई रखने, घास या कचरे का ढेर हटाने और रात में टॉर्च का उपयोग करने को कहा है।
सांप के काटने की स्थिति में तुरंत नज़दीकी अस्पताल पहुंचना जरूरी है, क्योंकि समय पर एंटी वेनम जान बचा सकता है।
यह भी पढ़ें – अब गया नहीं, “गया जी”… बिहार के धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को मिला नया स्वरूप