सब्ज़ी के लिए बड़ा आलू काटने पर पति को आया गुस्सा, कुदाल से पत्नी की गला काटकर हत्या

4 साल पहले भतीजे की शादी बड़े अरमानों से की गई थी। उसका 9 महीने का बच्चा भी है। पति ने उसकी हत्या कर दी। सब्जी काटने को लेकर हुआ था विवाद। घटना को लेकर आसपास के लोग हैरान करने वाली बात बता रहे हैं।

सब्जी के लिए बड़ा आलू काटने पर पति को आया गुस्सा, कुदाल से पत्नी की गला काटकर हत्या 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : मधुबनी , बिहार ।

बिहार के मधुबनी में महिला की हत्या निर्मम तरीके से कर दी गई। हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका ही पति है। मामूली से बात को लेकर पति ही हत्यारा बन गया, और कुदाल से काटकर मौत के घाट उतार दिया।

घटना जिले के विशफी प्रखंड के पतौना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तेघरा गांव की है।

घटना के बाद पड़ोसी ने महिला की हत्या की हत्या की सूचना उसके परिजनों को दी गई है। सूचना मिलने के बाद परिजनों मौके पर पहुंचे।

बेटी को मृत अवस्था में देखकर रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका के चाचा ने उसके पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें – दुधवा की गोद में ‘भवानी’, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रचाई वन्य जीवन से जुड़ाव की नई कहानी

पुलिस ने क़ब्ज़े में लिया शव

मृतका के परिजनों ने पुलिस को इस संबंध में सूचना दी। मृतका के चाचा ने बताया कि 4 साल पहले सोनी देवी 25 वर्ष, की शादी हुई थी। इसके बाद से किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता है।

घटना के दिन भी दोनों में विवाद हुआ था। जिस पर पति ने कुदाल से काटकर हत्या कर दी थी।

4 साल पहले भतीजी की शादी बड़े अरमानों से की गई थी। उसका 9 महीने का बच्चा भी है। पति ने उसकी हत्या कर दी – देव सुंदर यादव, मृतका के चाचा !

सब्जी काटने को लेकर विवाद 

घटना को लेकर आसपास के लोग हैरान करने वाली बात बता रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के दिन सोनी देवी सब्जी काट रही थी।

इस दौरान, उसने आलू को बड़े आकार में काट दिया। इसी बात पर पति गुस्सा हो गया, और कुदाल उठाकर महिला पर हमला कर दिया। महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पर डीएसपी निशिकांत भारती, इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, बिस्फी एसएचओ अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने भी हत्या में प्रयुक्त कुदाल, साड़ी, पेटिकोट व घटनास्थल से खून के सैंपल एकत्रित किए है।

मृतका के परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त होने के बाद मामला दर्ज़ कर लिया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मृतका के पति, सास और एक अन्य को गिरफ़्तार किया है।

बाकी अन्य लोगों की गिरफ़्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही हैं – राजकिशोर पंडित, पतौना थाना अध्यक्ष!

आरोपी पति और सास गिरफ़्तार 

हत्या से इलाके में सनसनी है, डीएसपी ने बताया कि मामले में कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने आरोपी पति और महिला के सास सहित एक अन्य संदिग्ध गिरफ़्तार कर पूछताछ की जा रही हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए पति, सास और एक अन्य को गिरफ़्तार कर लिया है – निशिकांत भारती, डीएसपी, बेनीपट्टी!

यह भी पढ़ें – बहराइच में चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति हेतु साक्षात्कार तिथियाँ निर्धारित, जानिए किन पदों के लिए होगा इंटरव्यू