तिलक समारोह में दूल्हे की हर्ष फायरिंग से ग्रामीण की मौत, तमंचा लोड करते समय चली गोली, शव को अस्पताल में छोड़कर भागा युवक
ग्रामीण की मौत के बाद रास्ते में छोड़कर दूल्हा भाग गया। घटना से घबराया हुआ दूल्हा खुद हरकरण को कार से लेकर इलाज के लिए निकला। उसने परिजनों को बताया है कि इलाज के लिए लखनऊ लेकर जा रहा हैं। इसी बीच रास्ते में घायल हरकरण की मौत हो गई।
तिलक समारोह में दूल्हे की हर्ष फायरिंग से ग्रामीण की मौत , तमंचा लोड करते समय चली गोली ,शव को अस्पताल में छोड़कर भागा युवक
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : लखीमपुर-खीरी , उत्तर प्रदेश।
तिलक समारोह के दौरान दूल्हे ने हर्ष फायरिंग की। गोली लगने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है।
घटना के बाद दूल्हा खुद घायल को इलाज के लिए लेकर गया। लेकिन रास्ते में ही ग्रामीण की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दूल्हे और उसके कार को हिरासत में ले लिया है।
मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिवार में मातम का माहौल है।
यह घटना लखीमपुर-खीरी जिले के बेहड़ थाना क्षेत्र में जोधपुर गांव की हैं।
शनिवार को था तिलक समारोह
बेहड़ थाना क्षेत्र के जोधपुर गांव में रविवार सुबह विश्वनाथ पुत्र रामविलास सिंह का तिलक होना था। लड़की और लड़का दोनों पक्ष के लोग इसमें शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
घटनास्थल : जहां दूल्हे द्वारा चलाई गई हर्ष फायरिंग
तिलक की तैयारी चल रही थी कि अचानक दूल्हे ने खुशी में हर्ष फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान बंदूक लोड करते समय गोली चल गई। गोली गांव के हरकरण सिंह को ही लग गई।
ग्रामीण की मौत के बाद रास्ते में छोड़कर भागा दूल्हा
घटना से घबराया दूल्हा खुद हरकरण को कार से लेकर इलाज के लिए निकला। उसने परिजनों को बताया कि वह इलाज के लिए लखनऊ लेकर जा रहा है। इसी बीच रास्ते में घायल हरकरण की मौत हो गई।
इसके बाद वह उसे पास के अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया। हरकरण की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया है। हरकरण के दो बेटे और एक बेटी हैं।
तीनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के लोग के इस हादसे से सन्न रह गए हैं। मृतक के छोटे बेटे ने बताया कि तिलक में पापा को गोली मार दी है।
पुलिस को लिखित शिकायत दी गई हैं।
आरोपी दूल्हा पुलिस की हिरासत में
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक फूलबेहड़ अवध राज सिंह सेंगर ने बताया कि तिलक समारोह में दूल्हे ने हर्ष फायरिंग की थी।
इसमें एक अधेड़ की गोली लगने से मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपी विश्वनाथ को हिरासत में ले लिया है।
उसकी अवैध बंदूक बरामद कर ली गई है। पूछताछ की जा रही है। मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें – कप्तान संजय कुमार के कुशल मार्ग निर्देशन में शहर कोतवाली प्रभारी निदेशक द्वारा एवं उनकी टीम अपराधी और बदमाशों में भर रहें खौंफ