बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को अनोखे अंदाज़ में दी बधाई, पीपल के पत्ते पर बनाई तस्वीर… देखें Video

आईपीएल में सबसे तेज़ शतक जड़ने वाले वैभव सूर्यवंशी को मिली खास बधाई, युवाओं को मिला बड़ा संदेश

  • वैभव सूर्यवंशी को मधुरेंद्र की अनोखी बधाई, वायरल हुई तस्वीर
  • बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीपल के पत्ते पर क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की तस्वीर बनाकर दी बधाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुई कलाकृति

रिपोर्ट : अक्षय लाल यादव : मोतीहारी : बिहार। राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन गए हैं। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि को बधाई देने के लिए बिहार के जाने-माने सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने एक खास तरीका अपनाया — उन्होंने पीपल के पत्ते पर वैभव की तस्वीर बनाकर उन्हें “बिहारी बाबू बिग कांग्रेट्स” कहा। यह कलाकृति सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें : 2025 में कैसे बदल जाएगा आपका पैसा? जानिए डिजिटल रुपया, क्रिप्टो टैक्स और नए बैंकिंग नियमों की पूरी कहानी

Sand artist Madhurendra of Bihar congratulated cricketer Vaibhav Suryavanshi in a unique way, a picture made on the peepal leaf ... see video

28 अप्रैल 2025 को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच हुए आईपीएल मुकाबले में 14 वर्षीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 35 गेंदों में शतक ठोककर इतिहास रच दिया। उन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बनकर नया रिकॉर्ड कायम किया।

इस ऐतिहासिक क्षण को सेलिब्रेट करते हुए बिहार के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने पीपल के पत्ते पर तीन सेंटीमीटर की बारीक कलाकृति के जरिए वैभव को बधाई दी। पांच घंटे की मेहनत और ब्लेड से की गई इस कला में उन्होंने लिखा – “बिहारी बाबू बिग कांग्रेट्स सूर्यवंशी”।

इस तस्वीर को देशभर के क्रिकेट फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स ने खूब शेयर किया। इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर यह आर्ट वायरल हो गई।

प्रेरणा बने वैभव, युवाओं को जागरूक करने की अपील

Sand artist Madhurendra of Bihar congratulated cricketer Vaibhav Suryavanshi in a unique way, a picture made on the peepal leaf ... see videoमधुरेंद्र कुमार ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि 14 साल की उम्र में वैभव जैसी उपलब्धि दिखाती है कि सही दिशा में मेहनत और लगन से किसी भी ऊंचाई को छुआ जा सकता है। उन्होंने यह भी चिंता जताई कि आज के युवा गलत संगतों और नशे की ओर जा रहे हैं, जो उनका भविष्य बर्बाद कर सकती है। वैभव जैसे बच्चे उन्हें सही दिशा का उदाहरण दे सकते हैं।

बिहार को वैभव पर गर्व

मधुरेंद्र ने कहा कि वैभव की इस ऐतिहासिक पारी से पूरे बिहार को गर्व है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि भविष्य में वैभव सूर्यवंशी भारत का नाम और ऊँचा करेंगे।

यह भी पढ़ें : 2025 में कैसे बदल जाएगा आपका पैसा? जानिए डिजिटल रुपया, क्रिप्टो टैक्स और नए बैंकिंग नियमों की पूरी कहानी