संगठन की सदस्यता ग्रहण करने पर, जनपद बिजनौर के पदाधिकारीयों का हुआ भव्य स्वागत
राष्ट्रीय सूचनाधिकार मानवाधिकार एवं पर्यावरण संरक्षण संगठन की सदस्यता ग्रहण कर बिजनौर के सभी पदाधिकारीयों ने समाज के हित में कार्य करने का प्रण लिया
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) बिजनौर (उत्तर प्रदेश)। राष्ट्रीय सूचना अधिकार मानवाधिकार एवं पर्यावरण संरक्षण संगठन में सदस्यता ग्रहण करने पर जनपद बिजनौर के पदाधिकारी का हुआ भव्य स्वागत।
यह भी पड़े :- दुष्कर्म पीड़िता की शिकायत दर्ज नहीं करने पर थानेदार लाइन हाजिर
प्राप्त जानकारी के 30 जुलाई 2025 को राष्ट्रीय सूचना अधिकार मानवाधिकार एवं पर्यावरण संरक्षण संगठन के मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में उनके निवास स्थित संगठन के मंडल कार्यालय पर जनपद बिजनौर से नवनियुक्त जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार, जिला महासचिव दिनेश कुमार को संगठन मे नव नियुक्ति के संदर्भ में संगठन के प्रधान कार्यालय द्वारा प्रेषित सदस्यता प्रमाण पत्र, मनोनयन प्रमाण पत्र व ब्रांच लगाकर मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया तथा समाज में संचालित गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें :- दुष्कर्म पीड़िता की शिकायत दर्ज नहीं करने पर थानेदार लाइन हाजिर
जिस पर मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में जिला बिजनौर से नव नियुक्त सभी जिला बिजनौर पदाधिकारीयों ने पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ समाज में बढ़ रही अनियमितताओं के विरोध में कार्य करने का निर्णय लिया तथा यह आश्वासन भी दिया कि समाज में जागरूकता अभियान चलाकर सरकार की योजनाओं को जन- जन तक पहुंचने का कार्य करेंगे।




