“साथ जी नहीं सकते, लेकिन मर तो सकते हैं”….. यह लिखकर प्रेमी जोड़े ने दे दी जान, शादी के मंडप से भाग गई थी युवती

पुलिस के मुताबिक, मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर मजरे भरथीपुर में बुधवार की सुबह हड़कंप मच गया। जब गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित मायाराम चौहान की आम की बाग में युवती व युवक का शव मिला। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को क़ब्ज़े में ले लिया।

“साथ जी नहीं सकते , लेकिन मर तो सकते हैं “….. यह लिखकर प्रेमी जोड़े ने दे दी जान , शादी के मंडप से भाग गई थी युवती 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : बाराबंकी , उत्तर प्रदेश ।

“प्यार हम दोनों ने किया, तो सज़ा हम दोनों ही भुगतेंगे “……

सुसाइड नोट में यह लाइने लिखकर प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली। फिल्मों की तरह मोहब्बत मुकम्मल ना होने पर युवक – युवती ने एक साथ जान दे दी।

युवक – युवती के आत्महत्या की सूचना मिलते ही मसौली थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले युवती शादी के मंडप से प्रेमी के साथ लापता हो गई थी। घटना स्थल से बाइक और सुसाइड नोट बरामद हुआ है।

बगीचे में मिलें युवक -युवती के शव

पुलिस के मुताबिक, मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर मजरे भरथीपुर में बुधवार की सुबह हड़कंप मच गया। जब गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित मायाराम चौहान के आम के बाग में युवती व युवक का शव मिला।

जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ वहां लगनी शुरू हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को क़ब्ज़े में ले लिया है।

यह भी पढ़ें – योगी आदित्यनाथ ने सचिव कौशल राज शर्मा बुलाए गए दिल्ली, रेखा सरकार में मिल सकती है बड़ी ज़िम्मेदारी

युवती की पहचान शिल्पा यादव (22 वर्ष) पुत्री राज बहादुर यादव और युवक की पहचान भानु प्रताप सिंह (28 वर्ष) पुत्र पारसनाथ सिंह निवासी लालपुर मजरे भरथीपुर के रूप में हुई है।

पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित करते हुए शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शादी के मंडप से हो गई थी फरार युवती 

स्थानीय लोगों के अनुसार, सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम प्यारेपुर और सुरैया निवासी राकेश यादव का पुत्र सुनील कुमार बैंड बाजे के साथ बारात लेकर आया था। 

घरातियों ने जोरदार स्वागत सत्कार किया और द्वार पूजा के दौरान अचानक दुल्हन बनी शिल्पा अपने प्रेमी भानु प्रताप सिंह के साथ फरार हो गई थी।

शिल्पा के गायब होने का पता चलते ही वधू पक्ष में हड़कंप मच गया था। किसी तरह इज्जत बचाने के लिए शिल्पा के पिता ने अपने छोटे भाई धर्मराज की पुत्री के साथ विवाह की रस्म अदाकर विदाई की थी।

“एक साथ जी नहीं सकतें , तो मर सकते हैं “

शवों के पास से मिले सुसाइड नोट में शिल्पा की तरफ लिखा हुआ है कि हम दोनों की मौत में दोनों परिवारों की कोई गलती नहीं है।

हम दोनों लोग एक साथ जी नहीं सकते, लेकिन एक साथ मार तो सकते हैं।

प्यार हम दोनों ने किया तो सज़ा हम दोनों ही भुगतेंगे।

घटना स्थल से मृतक भानु प्रताप सिंह की बाइक भी बरामद हुई हैं। थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मामले की छानबीन की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें – ढाई करोड़ रुपए गबन के आरोपी पूर्व विशप पीसी सिंह कर्नाटक से गिरफ़्तार, 9 राज्यों में दर्ज है, 64 मामले