एसडीएम खतौली ने किया मंसूरपुर शुगर मिल का निरीक्षण।

एसडीएम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली पर अपने हाथों से रिफ्लेक्टर लगाए। और कहा है कि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए यह बेहद जरूरी है। उन्होंने मिल प्रबंधन को निर्देश दिया है कि सभी किसानों के लिए अलाव की व्यवस्था रात भर सुनिश्चित की जाएं। किसानों ने कहा है कि एसडीएम मोनालिसा जौहरी का यह प्रयास किसानों के लिए राहत भरा है। उनकी मेहनत सराहनीय हैं।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार मुज़फ्फरनगर ।

मुज़फ्फरनगर की खतौली उप जिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी अपने मंसूरपुर शुगर मिल का निरीक्षण कर किसानों के हित में कई अहम निर्देश दिए हैं।

अपनी त्वरित और निष्पक्ष कार्यशैली के लिए जानी जाने वाली एसडीएम ने मिल के अंदर जल रहे अलाव और गन्ना तौल प्रक्रिया की गहन जांच की है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने किसानों से संवाद कर उनकी समस्याओं को समझा है।

किसानों ने उनकी कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा है कि आप जैसी अधिकारी पहले कभी नहीं देखी। यह निरीक्षण जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशों पर किया गया है। जिसमें एसडीएम ने किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने का आश्वासन दिया है।

एसडीएम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली पर अपने हाथों से रिफ्लेक्टर लगाए और कहा है कि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए यह बहुत जरूरी है। उन्होंने मिल प्रबंधन को निर्देश दिया है कि सभी किसानों के लिए अलाव की व्यवस्था रात भर सुनिश्चित की जाएं।

किसानों ने कहा है कि एसडीएम मोनालिसा जौहरी का यह प्रयास किसानों के लिए राहत भरा है और उनकी मेहनत सराहनीय हैं।

यह भी पढ़ें – बागपत जनपद में चोरी और गुम हुए 15 लाख रुपए की क़ीमत के 60 मोबाइल हुए बरामद।