शादी के दूसरे दिन खंभे से चिपका मिला दूल्हा, देखते ही दुल्हन की निकल गई चीख, रात में अचानक हो गया था गायब
युवक की मौत करंट लगने से हुई थी। सूचना पर पहुंची फतेहपुर पुलिस ने बिजली विभाग की मदद से लाइन कटवाई और शव को नीचे उतरवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। चाचा रामविलास ने बताया कि 30 को अंकित की शादी हुई थी।
शादी के दूसरे दिन खंभे से चिपका मिला दूल्हा , देखते ही दुल्हन की निकल गई चीख , रात में अचानक हो गया था गायब
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : फतेहपुर , उत्तर प्रदेश ।
फतेहपुर थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। एक दिन पहले विवाह के बाद पत्नी के घर लाएं युवक का शव हाई टेंशन लाइन से लटका मिला।
जिसे देखते ही दुल्हन की चीख निकल गई।
शादी के पहले ही दिन नई-नवेली दुल्हन का सुहाग उजड़ गया। आत्महत्या, हादसा या कोई और वज़ह, इन सभी पहलुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है।
अंकित की शादी 30 अप्रैल को रामनगर के हसनापुर गांव की सुधा से हुई थी।
1 मई को वह दुल्हन को विदा कराकर है अपने घर लाए थे, लेकिन उसी रात रहस्यमय परिस्थितियों में यह अचानक लापता हो गए।
यह भी पढ़ें – बिजनौर में नौसेना के रिटायर्ड अफसर ने साइबर ठगों के चंगुल में फंसकर गवाएं, 2 करोड़ 10 लाख रुपये
परिवारजन ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अगली सुबह गांव के बाहर 11 हज़ार वोल्ट की हाई टेंशन लाइन के खंभे पर उनका शव तार से चिपका हुआ मिला।
करंट लगने से हुई मौत
युवक की मौत करंट लगने से हुई थी। सूचना पर पहुंची फतेहपुर पुलिस ने बिजली विभाग की मदद से लाइन कटवाई और शव को नीचे उतरवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
चाचा रामविलास ने बताया कि 30 अप्रैल को अंकित की शादी हुई थी, 1 मई दुल्हन की विदाई कराकर घर आए थे।
शाम 6:00 बजे तक वह घर पर था, फिर कहीं चला गया। हमें लगा शायद हाते में सो गया होंगा, लेकिन वहां भी नहीं मिला।
फिर हमने रात भर उसे ढूंढा, लेकिन कोई पता नहीं चला। सुबह गांव के बाहर देखा गया कि वह 11,000 लाइन के खंभे पर तार से चिपका हुआ लटका था।
हाथों की मेहंदी सूखने से पहले मिटा सिंदूर
यह खबर सुधा को दी गई, तो वह बदहवास हो गई। उसके हाथों की मेहंदी तक नहीं सूखी थी और मांग का सिंदूर मिट गया। गांव की महिलाओं की आंखें भी नम हो गई।
सुधा के अनुसार, शादी के बाद अंकित का व्यवहार पूरी तरह से सामान्य था, लेकिन आखिर ऐसी क्या बात हुई कि उसने जानलेवा जगह पर जाकर यह कदम उठा लिया।
पुलिस ने मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें – मजदूर दिवस पर भाई बना जल्लाद: पैसों के विवाद में सगे छोटे भाई को मारी गोली, हालत नाजुक