शिवेंद्र प्रताप सिंह ने स्वतंत्रता दिवस एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएँ
बहराइच। कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह ने स्वतंत्रता दिवस 2025 एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेशवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि “स्वतंत्रता दिवस हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के साहस, त्याग और बलिदान का प्रतीक है। यह दिन हमें राष्ट्र की एकता, अखंडता और विकास के लिए निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा देता है। हमें आजादी की इस अमूल्य धरोहर को सदा संजोकर रखना है और देश को प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ाना है।”
साथ ही श्री सिंह ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “भगवान श्रीकृष्ण का जीवन सत्य, धर्म और न्याय के मार्ग पर चलने की सीख देता है। यह पर्व समाज में प्रेम, सद्भाव और सहयोग की भावना को मजबूत करने का शुभ अवसर प्रदान करता है।”
अंत में उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे एकजुट रहकर देश और समाज की सेवा में योगदान दें तथा स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के पावन पर्व को मिलजुलकर उत्साहपूर्वक मनाएँ।