सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी से आहत हुई गुढ़ नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना सिंह, SP रीवा से की शिकायत, FIR दर्ज़

त्रिपाठी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके ख़िलाफ़ अश्लील और महान हानिकारक भाषा का इस्तेमाल किया। जिससे उन्हें मानसिक आघात पहुंचा है और उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को भी ठेस लगी है।

सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी से आहत हुई गुढ़ नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना सिंह , SP रीवा से की शिकायत , FIR दर्ज़ 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : रीवा , मध्य प्रदेश ।

भाजपा से गुढ़ नगर परिषद की अध्यक्ष अर्चना सिंह ने सोशल मीडिया पर उनके और उनके परिवार को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणियों के ख़िलाफ़ सख़्त कदम उठाते हुए शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक रीवा से शिकायत दर्ज़ कराई गई है।

उन्होंने बताया कि पीड़िहा निवासी उमेश त्रिपाठी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उनके ख़िलाफ़ अश्लील और मानहानिकारक भाषा का इस्तेमाल किया गया।

जिससे उन्हें मानसिक आघात पहुंचा है और उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंची है।

सिंह ने कहा, ” मैं एक जनप्रतिनिधि हूं, अगर मुझ पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप है, तो वह वैधानिक तरीके से जांच करा सकता है,

यह भी पढ़ें – NDA एवं CDS दो एग्जामिनेशन के लिए आवेदन स्टार्ट,पात्रता सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक

लेकिन सोशल मीडिया पर मेरे और मेरे परिवार – विशेषकर मेरी 10 वर्षीय बेटी – को लेकर जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया, वह शर्मनाक और आपराधिक कृत्य है।”

गुढ़ थाना पुलिस ने इस मामले में तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि शिकायत में उल्लिखित तथ्यों की गंभीरता से जांच की जा रही हैं।

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति आरती सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है और साइबर सेल व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

जांच के उपरान्त वैधानिक कार्यवाही की जाएंगी।

नगर परिषद अर्चना सिंह ने यह भी कहा है कि इस घटना के बाद से मानसिक तनाव में है और इस प्रकार के दुष्प्रचार में न सिर्फ उन्हें व्यक्तिगत तौर पर प्रभावित किया है, बल्कि समाज में एक महिला जनप्रतिनिधि के रूप में उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट को फोरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजा गया है और आरोपी की डिजिटल गतिविधियों पर भी निगरानी रखी जा रही हैं।

यह भी पढ़ें – रायसेन में कांग्रेस विधायक के पोते का अपहरण, रिश्तेदार ही निकलें आरोपी