समाजवादियों ने चुनावी रणभेरी बजाई, पयागपुर में बूथ स्तरीय सम्मेलन में गूंजा “2027 में सपा की सरकार” का नारा

पूर्व विधायक के कैंप कार्यालय पर हुआ सपा कार्यकर्ताओं का जोशपूर्ण जमावड़ा

  • समाजवादियों ने चुनावी रणभेरी बजाई, पयागपुर में बूथ स्तरीय सम्मेलन में गूंजा “2027 में सपा की सरकार” का नारा
  • पूर्व विधायक के कैंप कार्यालय पर हुआ सपा कार्यकर्ताओं का जोशपूर्ण जमावड़ा

रिपोर्ट : महेश अग्रवाल : पयागपुर : बहराइच। 2027 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने अब जमीनी स्तर पर कमर कसनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में पयागपुर विधानसभा के बस स्टैंड स्थित पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के कैंप कार्यालय पर बूथ स्तरीय सपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव ने की।

यह भी पढ़ें : गगहा के विशाल लाइब्रेरी एंड कंप्यूटर सेंटर से निकली सफलता की किरण, कई विद्यार्थियों ने बढ़ाया संस्थान का गौरव

कार्यकर्ताओं को मिला जीत का मंत्र

Socialists played election Ranbheri, the slogan of "SP's government in 2027" at the booth level conference in Payagpur

सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रो. राजेश चंद्रा (संगठन प्रभारी) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा “भाजपा सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है। अब जनता की निगाहें समाजवादी पार्टी पर टिकी हैं। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि हम बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करें और समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाएं।”

उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे मतदाताओं के साथ सीधा संवाद बनाएं और सरकार की नाकामियों को उजागर करें।

वरिष्ठ नेताओं ने बढ़ाया कार्यकर्ताओं का हौसला

सम्मेलन को पूर्व विधायक केके ओझा, वरिष्ठ समाजवादी चिंतक सूर्य कुमार, पूर्व प्रत्याशी मुकेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष रामजी यादव, चेयरमैन बालेंद्र श्रीवास्तव, शब्बीर वाल्मीकि, अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष संत कुमार पासवान, डॉ. राधेश्याम वर्मा, पेशकार राव (अंबेडकर वाहिनी जिलाध्यक्ष), जय हिंद पार्टी जिलाध्यक्ष सुनील निषाद और विधानसभा अध्यक्ष राम सुरेश यादव ने भी संबोधित किया।

सभी ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर पूरी ताकत से जुटने का आह्वान करते हुए कहा कि “संघर्ष ही सपा की पहचान है और 2027 में सत्ता परिवर्तन हमारा लक्ष्य है।”

2027 में बदलाव का लिया संकल्प

सम्मेलन में मौजूद सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प दोहराया।

इस अवसर पर विशेष रूप से शैलेश सिंह मौर्य शैलू – प्रदेश सचिव, युवजन सभा आनंद यादव अरई, विकास चौधरी – पूर्व जिला पंचायत सदस्य, डॉ. श्यामलाल राजपूत, शिव कुमार गौतम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की रणनीति
  • भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना
  • युवा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपने का सुझाव
  • सामाजिक समरसता और जातीय प्रतिनिधित्व को प्राथमिकता देने पर बल
  • 2027 चुनाव के लिए “हर बूथ, मजबूत बूथ” का नारा

यह भी पढ़ें : गगहा के विशाल लाइब्रेरी एंड कंप्यूटर सेंटर से निकली सफलता की किरण, कई विद्यार्थियों ने बढ़ाया संस्थान का गौरव