एपेक्स इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम

कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम किया रोशन, विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित

  • एपेक्स इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम
  • कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम किया रोशन, विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित

रिपोर्ट : अशोक सोनी : कैसरगंज : बहराइच। फिरोजपुर स्थित एपेक्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कक्षा 12वीं और 10वीं के होनहार विद्यार्थियों ने 85% से अधिक अंक प्राप्त कर जिले की मेधा सूची में अपनी विशेष पहचान बनाई।

यह भी पढ़ें : राजस्व वादों की समीक्षा में लापरवाही पर डीएम मोनिका रानी गुस्सा, एसडीएम का स्थानांतरण, अन्य अफसरों पर कार्रवाई

https://www.namasteram.com/?p=54925
फोटो : विद्यालय की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित मेधावी छात्र छात्राएं

कक्षा 12वीं के छात्रों की उपलब्धियाँ

  • अंजर कबीर : 87.4%
  • क्रिश जायसवाल : 87%
  • अब्दुल रहमान : 87%
  • शाद अनवर : 86.6%
  • तैब शकील : 85.4%

कक्षा 10वीं की छात्राओं की सफलता

  • अलायना आसिफ : 93%
  • मदीहा नाज़ : 92%
  • पूजा यादव : 91%
  • प्रिया यादव: 88%
  • मिन्नत अल्लाह : 87%

विद्यालय में हुआ सम्मान समारोह

Students of Apex International School waved in CBSE board examination
फोटो : विद्यालय की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित मेधावी छात्र छात्राएं

इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के मैनेजर श्री मशकूर हबीब, श्री कमाल अहमद, प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी बाजपेयी सहित शिक्षक अमन गुप्ता, इरशाद खान, एवं मो. अनस ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

क्या बोला विद्यालय प्रबंधन?

“हमारे विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम और अनुशासन से यह मुकाम हासिल किया है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

श्रीमती शिवानी बाजपेयी, प्रधानाचार्या

 

“विद्यालय शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग से यह सफलता संभव हो सकी है। हमें अपने छात्रों पर गर्व है।

मशकूर हबीब, विद्यालय प्रबंधक

यह भी पढ़ें : राजस्व वादों की समीक्षा में लापरवाही पर डीएम मोनिका रानी गुस्सा, एसडीएम का स्थानांतरण, अन्य अफसरों पर कार्रवाई