ओयल ट्रामा सेंटर में पहली बार हुआ सफल ऑपरेशन, चिकित्सा क्षेत्र में रचा गया इतिहास
AIIMS और KGMU से प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम ने किया हाथ की हड्डी का जटिल ऑपरेशन
- ओयल ट्रामा सेंटर में पहली बार हुआ सफल ऑपरेशन, चिकित्सा क्षेत्र में रचा गया इतिहास
- AIIMS और KGMU से प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम ने किया हाथ की हड्डी का जटिल ऑपरेशन
रिपोर्ट : आयुष पाण्डेय : लखीमपुर खीरी। आज का दिन ट्रामा सेंटर, ओयल के लिए बेहद खास और ऐतिहासिक रहा। पहली बार यहां हाथ की हड्डी का एक जटिल ऑपरेशन पूरी तरह सफलतापूर्वक किया गया। यह उपलब्धि जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें : हरिशंकरी पौधरोपण कार्यक्रम में गूंजा हरियाली का संदेश
22 साल की पारुल के हाथ की टूटी हड्डी का सफल ऑपरेशन

ऑपरेशन 22 वर्षीय पारुल पर किया गया, जो हाथ की गंभीर चोट के कारण दर्द से जूझ रही थी। यह ऑपरेशन ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. एच.आर. वर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जो AIIMS और KGMU जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से प्रशिक्षित हैं।
इस टीम में डॉ. विनोद और डॉ. फैसल अहमद जैसे अनुभवी डॉक्टर भी शामिल थे। वहीं, डॉ. जय राम ने एनेस्थीसिया विशेषज्ञ की भूमिका निभाई और ऑपरेशन के दौरान पूरी सावधानी और दक्षता से कार्य किया।
CMO ने दी बधाई, कहा – जिले में सर्जरी की शुरुआत का नया अध्याय
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता ने ट्रामा सेंटर टीम को इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा “यह पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है। अब गंभीर मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यह सुविधा यहां की जनता को राहत देगी और वक्त की बचत भी होगी।”
संपूर्ण ट्रामा यूनिट ने मिलकर रचा इतिहास
ट्रामा सेंटर प्रभारी डॉ. एच.आर. वर्मा ने कहा “यह सफलता सिर्फ तकनीक की नहीं, बल्कि हमारी पूरी टीम की मेहनत और सेवा भावना की जीत है। हमारा लक्ष्य हर जरूरतमंद मरीज को समय पर बेहतर इलाज देना है।”ऑपरेशन के दौरान सहयोग देने वाले स्टाफ नर्स निशा, पुनीत, अनिकेश और सुनील ने भी अहम भूमिका निभाई।
अब नहीं जाना पड़ेगा दूसरे जिले, यहीं मिलेगा बेहतर इलाज
इस उपलब्धि से लखीमपुर खीरी और आस-पास के गांवों के लोगों को अब गंभीर चोट या आपात स्थिति में दूसरे जिलों की ओर नहीं भागना पड़ेगा। समय रहते इलाज मिलने से जान बचाना अब और भी आसान हो सकेगा।
यह भी पढ़ें : हरिशंकरी पौधरोपण कार्यक्रम में गूंजा हरियाली का संदेश