
- 9 दिन से लापता कहलगांव के शिक्षक सुधांशु शेखर, परिजनों को अनहोनी की आशंका, पुलिस पर लगाया उदासीनता का आरोप
रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर। कहलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बौद्ध विहार कॉलोनी के निवासी और सेंट जोसेफ स्कूल, पकड़तल्ला में कार्यरत शिक्षक सुधांशु शेखर बीते 25 जून से लापता हैं। अब तक कोई सुराग न मिलने से परिवार में बेचैनी और डर का माहौल है। परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं और अनहोनी की आशंका जताई है।

परिजनों के अनुसार सुधांशु शेखर 25 जून को दोपहर करीब 12:30 बजे किसी जरूरी कार्य से घर से निकले, लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटे। घरवालों ने पहले खुद आसपास के इलाकों में हरसंभव तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई।
थाने से नहीं मिला भरोसा, सिटी एसपी से लगाई गुहार
परिजनों ने उसी दिन कहलगांव थाना में गुमशुदगी की सूचना दी थी। लेकिन 9 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई या उपलब्धि नहीं दिखाई दी है। इससे क्षुब्ध होकर सुधांशु की मां हेमलता सिंह और पत्नी प्रियंका कुमारी ने सिटी एसपी शुभांक मिश्रा से मिलकर उन्हें लिखित आवेदन सौंपा और मामले में जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने की गुहार लगाई।
मां और पत्नी की पीड़ा छलकी
लापता शिक्षक की मां हेमलता सिंह ने भावुक स्वर में कहा “अगर पुलिस सही मायनों में सक्रिय होती, तो आज मेरा बेटा हमारे पास होता। कहलगांव थाना सिर्फ दिखावे के लिए कहता है कि काम कर रहे हैं, लेकिन कोई ठोस पहल नहीं दिख रही है। हमें अब अनहोनी की आशंका हो रही है।”
वहीं उनकी पत्नी प्रियंका कुमारी ने कहा “मेरे पति शिक्षक हैं, उनका कोई आपराधिक संबंध नहीं था, फिर भी पुलिस ने अब तक कोई सीरियस कार्रवाई नहीं की। हम बस यही चाहते हैं कि वो सुरक्षित लौट आएं, और इसके लिए पुलिस अब देर न करे।”
सुधांशु शेखर की पहचान और पृष्ठभूमि
- नाम: सुधांशु शेखर
- पेशा: शिक्षक (सेंट जोसेफ स्कूल, पकड़तल्ला)
- निवासी: बौद्ध विहार कॉलोनी, कहलगांव
- लापता तिथि: 25 जून 2025, दोपहर 12:30 बजे
- स्थिति: अब तक अज्ञात, कोई CCTV सुराग या मोबाइल ट्रेसिंग की जानकारी नहीं
परिजनों की मांग
- सुधांशु शेखर की शीघ्र तलाश की जाए
- CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन के माध्यम से जाँच तेज हो
- पुलिस की उदासीनता की उच्चस्तरीय जाँच कराई जाए