सुकमा एनकाउंटर : 5 लाख के इनामी माओवादी सहित महिला नक्सली का शव मिला
आई जी ने बताया कि 11 जून 2025 की सुबह, कुकानार थाना पर और सुकमा डीआरजी की संयुक्त टीम को विश्वसनीय सूचनाओं के आधार पर क्षेत्र में प्रतिबंध और अवैध संगठन CPI माओवादी के नक्सली कैडरों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।
सुकमा एनकाउंटर : 5 लाख के इनामी माओवादी सहित महिला नक्सली का शव मिला
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : सुकमा , छत्तीसगढ़।
सुकमा जिले के कूकानार थाना अंतर्गत पुसगुन्ना क्षेत्र में नक्सलियों और सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से दो नक्सलियों के शव , महिला में एक महिला नक्सली भी शामिल हैं, बरामद किए गए हैं।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने नक्सली मुठभेड़ की पुष्टि की हैं।
मुठभेड़ के बाद दो नक्सलियों का मिला शव
आईजी ने बताया कि 11 जून 2025 की सुबह कुकानार थाना बल और सुकमा डीआरजी के संयुक्त टीम को विश्वासनीय सूचनाओं के आधार पर क्षेत्र में प्रतिबंधित और अवैध संगठन CPI माओवादी के नक्सली कैडरों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।
जिसके बाद सर्च ऑपरेशन के लिए फोर्स को रवाना किया गया। दोपहर लगभग 2:00 बजे से सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई।
यह भी पढ़ें – बहराइच जिले के ग्रामीण इलाकों को जोड़ने के लिए परिवहन बसों का हो रहा संचालन: एआरएम
सुंदरराज पी ने बताया कि प्रारंभिक पहचान के अनुसार, मारे गए नक्सलियों में से एक नक्सली की पहचान पेदारास एलओएस कमांडर बमन के रूप में हुई हैं। जिस पर ₹5,00,000 का इनाम घोषित था। मुठभेड़ के बाद बरामद महिला नक्सली के शव की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
घटनास्थल से मिला यह सामान
आईजी ने बताया कि घटनास्थल से एक INSAS राइफल, एक 12 बोर राइफल, सहित अन्य हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई हैं।
पुलिस अधिकारी से जानकारी मिली है कि घटनास्थल के आसपास के घने जंगलों का लाभ उठाकर फरार हुए अन्य नक्सलियों की तलाश के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दी गई है और सघन सर्च ऑपरेशन जारी है।
सर्च ऑपरेशन पूरा होने और जवानों के बेस कैंप लौटने के बाद ज्यादा जानकारी साझा की जाएगी।
यह भी पढ़ें – बहराइच जिले के ग्रामीण इलाकों को जोड़ने के लिए परिवहन बसों का हो रहा संचालन: एआरएम