स्वतंत्रता दिवस एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्री आनंद पाल की शुभकामनाएँ

बाल विकास एवं परियोजना अधिकारी श्री आनंद पाल ने दी स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ

श्री आनंद पाल,
बाल विकास एवं परियोजना अधिकारी, वि. खंड, चित्तौड़ा, बहराइच ने स्वतंत्रता दिवस 2025 एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जनपदवासियों, ग्रामवासियों और समस्त भारतीय नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और देशभक्ति की याद दिलाता है। वहीं, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धर्म, नीति और सच्चाई पर चलने की प्रेरणा देती है।

उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हम एकजुट होकर समाज और राष्ट्र की प्रगति में योगदान दें तथा प्रेम, भाईचारे और सद्भाव के साथ मिलकर आगे बढ़ें।

जय हिंद! राधे-राधे!